रतनपुर संवाददाता – विमल सोंनी
नवरात्रि शुरू होने वाली हैं। जिस तरह से इस त्योहार में देवी मां की पूजा धूमधाम से की जाती है, उसी तरह से इस फेस्टिवल पर डांडिया भी काफी जोरों-शोरों से सेलिब्रेट किया जाता है। नवरात्रि के त्योहार को लोग डांडिया खेलकर और भी स्पेशल बना देते हैं। अगर आप भी इस बार नवरात्रि के दौरान डांडिया खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि आखिर डांडिया नाइट का आयोजन कहां-कहां होता है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं रतनपुर मे जहां नवरात्रि क़े दिनों में डांडिया का आयोजन होने वाला है।
रतनपुर नया बस स्टेण्ड मे डांडिया का आयोजन 5 व 6अक्टूबर 2024 शनिवार को होगा। अपने दोस्तों के साथ आप शाम 6 बजे से रात के 10 बजे के बीच यहां अच्छी-खासी मस्ती करने के लिए जा सकते हैं। लेकिन हां, ध्यान रखें अब डांडिया नाइट की बात हो रही है, तो हाथ में डांडिया और आउटफिट ट्रेडिशनल होना बेहद जरूरी है। जी हां, यहां आपको ट्रेडिशनल कपड़े ही पहनकर जाने हैं। अगर आपके पास डांडिया है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन आपको वेन्यू पर भी डांडिया की फैसिलिटी मिल जाएगी। एंट्री आपको पास के जरिए मिलेगी। डीजे और ढोल मस्ती, टेस्टी फूड स्टॉल, स्टेज पर ग्रुप परफॉर्मेंस, शॉपिंग स्टॉल, सेल्फी कॉर्नर, लक्की ड्रा वाउचर, डांडिया क्वीन प्रतियोगिता जैसी मनोरंजन वाली चीजें यहां मौजूद होंगी
रतनपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर ह रतनपुर डिस्को डांडिया इवेंट्स नव यूथ मित्रमंडली की मदद से डांडिया नाइट्स का आयोजन करता है। डांडिया फंक्शन शुरू होने का समय शाम 6 बजे है, एंट्री भी शाम 6 बजे से ही होगी। आपको बता दें, डांडिया स्टिक टिकट की कीमत में ही शामिल है और आपको ये वेन्यू पर ही मिलेगी। यही नहीं, यहां बेस्ट ड्रेस्ड कपल को मजेदार पुरस्कार/वाउचर भी मिलेंगे।
यहां होने वाले मनोरंजन की चीजें: डांडिया नाइट्स अंडर द स्काई, लाइव ढोल, नॉन-स्टॉप म्यूजिक, डीजे, गरबा, डांस, खाना जैसी फैसिलिटीज यहां लोगों दी जाएंगी।
रतनपुर डिस्को डांडिया गरबा नाइट
नव यूथ डांडिया एंवम मित्र मडली गरबा नाइट्स आयोजित की जा रही है। रतनपुर के लोगों को घर पर बोर होने की जरूरत नहीं उनके लिए डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है। बस आप अपने ट्रेडिशनल कपड़े पहनिए और डांडिया लेकर गरबा करने की प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए। इस कार्यक्रम में स्पेशल यहां आने वाले लोगों के लिए व्रत बुफे लगाया जाएगा, , यही नहीं आपको नचाने के लिए बैंड्स भी आएंगे। दिलचस्प बात तो ये है बेस्ट ड्रेस्ड कपल को आकर्षक गिफ्ट दी जाएगी। कार्यक्रम 5और 6 अक्टूबर शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक होगा।
शहर के बेहतरीन डीजे डांडिया के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचाने के लिए आप भी तैयार हो जाइए। ये आयोजन 5 व 6 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसमें शाम 6 बजे से एंट्री शुरू होंगी। लाइव डीजे, ग्रुप परफॉर्मेंस, खाने के स्टॉल्स, म्यूजिक, गरबा डांस जैसी कई मनोरंजक चीजें यहां होने वाली है। बता दें, यहां की एंट्री टिकट 400रुपए प्रति व्यक्ति है।
बस स्टेण्ड के पास होने वाला ये डांडिया इवेंट शाम 5:00 बजे महा आरती के साथ शुरू होगा। यहां एंट्री आपको 5:30 बजे से मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन ध्यान रखिए, यहां आने से पहले कुछ अच्छा ट्रेडिशनल जरूर पहन लीजिएगा, क्योंकि एथनिक वियर के बिना डांडिया नाइट अधूरी है। डांडिया आपको वेन्यू पर ही दिया जाएगा।
इस नवरात्रि रतनपुर शारदीय नवरात्रि मे डिस्को डांडिया गरबा की मचेगी धूम.
रतनपुर नव यूथ डांडिया मित्र मंडली गरबा-डांडिया महोत्सव में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगे उपहार।
प्रैक्टिस सेशन जल्दी ही होंगे शुरु
रतनपुर में इस नवरात्रि को पूरा रतनपुर माता की भक्ति के रंगों में रंगा दिखाई देगा।इस नवरात्रि पर गरबा एवं डांडिया महोत्सव 2024 का आयोजन रतनपुर मे स्थित नए बस स्टेण्ड स्थित में करने जा रहा है। गरबा-डांडिया के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले रजिस्ट्रेशन पर उपहार की घोषणा भी है। इसलिए तेजी से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और आयोजन मे खास उपहार भी दिय जायेंगे.
बेस्ट डांसर
बेस्ट कप्पल
बेस्ट ग्रुप
बेस्ट ड्रेस कोड
कार्यक्रम संयोजक नव यूथ डांडिया ग्रुप ने बताया कि गरबा एवं डांडिया महोत्सव के लिए जल्द ही प्रशिक्षण सत्र भी शुरू किए जाएंगे। प्रतिभागी खुद प्रशिक्षण ले गी। ऐसे में अपना टाइम स्लॉट को बुक करने लिए प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आयोजको ने बताया कि नव यूथ गरबा एवं डांडिया महोत्सव को भव्यता देने के लिए यहां खास तैयारियां की जा रही है।
एंट्री पास यहाँ से प्राप्त कर सकते है, पास प्राप्त करने हेतु संपर्क करें –
1. एस्थैटिक केयर किला के सामने रतनपुर
2. ड्रीम एकेडेमी पब्लिक स्कूल किला के सामने रतनपुर
3. श्री वेंकटेश पब्लिक स्कूल नूतन चौक रतनपुर
4. सिद्धार्थ मल्टीमीडिया भीम चौक रतनपुर
5. जे पी जीन्स कार्नर भीम चौक रतनपुर
6. बाबू जी कम्प्यूटर्स पुराना बस स्टैंड रतनपुर
कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, गरबा डांडिया होगा खास, मिलेंगे ढेरों इनाम गरबा-
डांडिया महोत्सव 2024 में कई प्राइज रखें जाएंगे। गरबा और डांडिया में प्रतिभागी अपना शानदार प्रदर्शन कर उपहार भी जीत सकते हैं। ये बेहद खास मौका होगा जब गरबा और डांडिया के जरिए पूरा शहर माता की भक्ति के रंगों में रंगा हुआ दिखाई देगा। कराएं रजिस्ट्रेशन गरबा डांडिया महोत्सव 2024 में भाग लेने एवं प्रैक्टिस सेशन में प्रशिक्षण लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…