राष्ट्रीय

किसानों की हुंकार से कई राज्यों में हलचल, दिल्ली की सीमाएं फिर से होंगी सील

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को गतिविधियां काफी तेज हो गई है, दिल्‍ली की सीमाएं हरियाणा के साथ ही उत्‍तर प्रदेश से भी लगी हुई हैं । सभी बॉर्डर को कंटीली तारों और बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है,दिल्‍ली पुलिस ने ऐसी व्‍यवस्‍था की है कि परिंदा भी पर न मार सके। ऐसा लगता है जैसे मानो युद्ध के आसार हो और दिल्‍ली में हमला होने वाला हो, जिसकी तैयारियां युद्धस्‍तर पर चल रही हैं।लेकिन ऐसा नही है 13 फरवरी को दिल्ली में किसानों के कुच का ऐलान किया गया है। किसानो के एक और आन्दोलन की तयारी है। इसलिए दिल्ली पुलिस द्वारा यह पूरी तयारी की गयी है।

ख़बरों के मुताबिक किसान संगठन और विभिन्‍न किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्‍ली चलो’ आन्दोलन का आह्वान किया है पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से बड़ी तादाद में किसान दिल्‍ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है, कंटीली बैरिकेडिंग करने के साथ ही कंटीली तारें भी लगाई गई हैं, सिंघु बॉर्डर को इस तरह से सील किया गया है कि कोई भी देश की राजधानी में दाखिल न हो सके।

वहीँ सिंघु बॉर्डर को बैरिकेडिंग के साथ ही कंटीली तारों से घेर दिया गया है साथ ही मुख्‍य मार्ग पर इस तरह से बैरिकेडिंग की गई है कि आमलोग भी सीमा के इस पार से उस पार नहीं जा सकते हैं। किसानों के दिल्‍ली चलो मार्च को देखते हुए दिल्‍ली पुलिस ने सभी व्यापक इंतजाम किए हैं।

वहीँ दूसरी तरफ राजधानी दिल्‍ली सीमा को इस तरह से सील किया गया है कि वाहन का मुख्‍य मार्ग से दिल्‍ली में प्रवेश करना काफी कठिन है मिली सुचना के मुताबिक हरियाणा-पंजाब और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के किसान बड़ी तादाद में ट्रैक्‍टर और क्रेन लेकर दिल्‍ली की तरफ कूच करने वाले हैं। दरअसल, किसानों के दिल्‍ली कूच को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश से लगती गाजीपुर सीमा को भी सील कर दिया गया है। मुख्‍य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद है बता दें कि गाजीपुर सीमा के माध्‍यम से बड़ी तादाद में लोग दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश आते-जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी किसान गाजीपुर बॉर्डर के जरिये दिल्‍ली में दाखिल हुए थे, अतीत के इन बातो को ध्यान में रखते हुए इस बार दिल्‍ली पुलिस ने समय रहते बॉर्डर के इलाके को सील कर दिया है। साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस बार किसान बड़ी संख्या में बॉर्डर पार न कर सके।

 

 

 

 

 

 

News36garh Reporter

Recent Posts

ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया एतिहासिक बिल, बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…

3 minutes ago

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…

13 minutes ago

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

12 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

12 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

12 hours ago