रिपोर्ट-खिलेश साहू
कुरुद-नगर युवा साहू समाज कुरुद के अध्यक्ष डुमेश साहू के नेतृत्व मे कवर्धा जिला के ग्राम लोहारिडीह मे साहू समाज के युवा प्रशांत साहू का पुलिस कस्टडी मे बर्बरता पूर्वक मारपीट से हुए निर्गम हत्या के विरोध मे कुरुद नगर युवा साहू समाज द्वारा गृहमंत्री विजय शर्मा का पूतना दहन किया गया, विगत दिवस ग्राम लोहारिडीह जो की स्वयं गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विधानसभा क्षेत्र है वहां साहू समाज के 3 लोगो की जघन्य हत्या हुई है, जिसमे ग्राम के कुछ निर्दोष लोगो की भी गिरफ़्तारी की गई है जो पूर्ण रूप से गलत है, पुलिस का काम शांति व्यवस्था बनाना है ना की अपने कस्टडी मे लोगो की मार मार कर हत्या करना, साहू समाज के लोगो ने कहाँ की इस घटना की पूरी जाँच होनी चाहिए और जो भी दोषी अधिकारी है उनको बर्खास्त कर मृतक परिवार को 1 करोड़ रूपये की मुआवजा दिया जाये, साथ ही ग्राम पंचायत नारी के ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज के वरिष्ठ नागरिक ननकू साहू की हत्या कि आशंका है जिस पर पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जाँच कि मांग किया गया,
नगर साहू समाज के संरक्षक रामेश्वर साहू ने कहाँ कि हम साहू समाज के शांति प्रिय लोग है हमारे स्वजातीय बंधुवो के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार अशोभनीय है हम उक्त घटना कि निंदा करते है, नगर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पार्षद डुमेश साहू ने कहाँ कि.. छत्तीसगढ़ मे लगातार बढ़ते अपराध और उसको रोकने मे नाकाम सरकार का हम पुरजोर
विरोध करते है साहू समाज के लोगो पर हो रहे ऐसे अत्याचार को सहन नहीं करेंगे सरकार अपने नैतिक जवाबदारी को समझें और दोषियों पर उचित कर्यवाही कर साहू समाज के लोगो को न्याय दें!नगर साहू समाज कुरुद के अध्यक्ष रामप्यारे साहू ने कहाँ कि हमने हमारे समाज हित मे अपनी जजाय मांगो को रखा है शासन प्रशासन को इसमें ध्यान देकर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही कि जानी चाहिए, साहू समाज के सलाहकार मनीष साहू ने कहाँ कि लोहारडीह मे जो घटना घटित हुआ है वो निंदनीय है निर्दोष लोगो के ऊपर कार्यवाही होना और निर्गम हत्या समूचे समाज के लिए असहनीय है!
उक्त प्रदर्शन में तहसील साहू समाज के उपाध्यक्ष रामेशर साहू, नगर साहू समाज के अध्यक्ष रामप्यारे साहू, संरक्षक मनीष साहू, सचिव उत्तम साहू, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डुमेश साहू,युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष योगेश साहू ,महामंत्री रविन्द्र साहू, संगठन महामंत्री तुकेश साहू,बसंत साहू, ऐश्वर्य साहू, योगेश साहू, जीतू साहू, उमाशंकर साहू, अशोक साहू, टेमन साहू,परमेश्वर साहू, योगेश साहू, यक्ष साहू, हितेश साहू, दादू साहू, भागवत साहू, चूड़ामणि साहू, सोनू साहू, राजाराम साहू, ऋतुराज साहू, टेकु साहू, रुद्रनाथ साहू, मोहन साहू, गीतू साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल रहे।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…