पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप
सीसीटीवी लगवाने और डीजे संबंधी सुरक्षा निर्देशों के पालन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दुर्गा समितियों को किया जाएगा सम्मानित
आगामी नवरात्रि पर्व दौरान कई इलाकों में बड़े स्तर पर नवरात्रि उत्सव मनाया जाना है जिस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिला एसपी आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा अनुविभाग स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक यातायात व्यवस्था की समीक्षा करने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे द्वारा मरवाही थाना क्षेत्र के दुर्गा समितियां के सदस्यों को थाना तलब कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक में नवरात्रि के पंडालों के निर्माण दौरान और लाइटिंग व्यवस्था के दौरान खुले कटे तारों पर ध्यान देने, पंडाल के प्रवेश द्वार और प्रतिमा के समीप सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल करवाने, वालंटियर नियुक्त करने, रात्रि में नवरात्रि के पंडाल में निगाह रखने हेतु पृथक से वॉलिंटियर की व्यवस्था करने, थाना प्रभारी एसडीओपी समेत समाधान हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट चश्पा करने, डीजे का इस्तेमाल नहीं करने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों के समीप वाहनों पर नियंत्रण हेतु पॉइंट ड्यूटी लगाने तथा आकस्मिक परिस्थितियों की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई इसके अनुरूप आगामी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की रणनीति तैयार की गई। ग्रामीण अंचलों में पुलिस बीट अधिकारी के माध्यम से उपरोक्त बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…