खिलेश साहू/नगरी ( सिहावा ) –
वनांचल क्षेत्र नगरी जिला धमतरी के आखिरी छोर में घनघोर जंगल में बसा एक छोटे से गांव रिसगांव में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नारी शक्ति का व सभी पालकों ने जनभागीदारी का एक मिशाल पेश किया । आस पास के छोटे छोटे गांव के 10 शासकीय स्कूलों एक साथ स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी का वितरण किया गया जो कि ग्रामीण जन समुदाय एवं महिलाओं व शिक्षकों के सहयोग से हो पाया ताकि बच्चे देश दुनिया से जुड़ कर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। मुख्य अतिथि वी पी चंद्रा प्राचार्य सेजेस सिंगपुर ने कहा “ हमर स्कूल, हम महतारी। हमर लइका, हमर गुरूजी, हमर जिम्मेदारी ।
शिक्षा के अलख जगाय बर,आवव जम्मों संगवारी ।“ इसलिए हम सब कों शिक्षा के अलख के लिए सामुदायिक प्रयास करनी चाहिए । समाजसेवी तुमनचंद साहू ने कहा “शिक्षा के लिए जितना दान होगा समाज का उतना उत्थान होगा”। इसलिए सभी मातृ शक्तियों व पालकों के शिक्षा के उत्थान एवं स्कूलों के विकास के लिए अपना सहयोग देने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा किया ।
विशिष्ट अतिथि जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी ने कहा बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए मां की भूमिका सर्वोपरि होती है इसलिए उन्होंने गांव की सभी मातृशक्ति को निवेदन किया है कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा के लिए प्रेरित करें। डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे जिले के स्कूलों में हो रहे जबरदस्त शैक्षिक क्रांति बदलाव से निश्चित ही यह देश और दुनिया में एक अनुकरणीय उदाहरण होगा। कार्यक्रम में सबसे अहम भूमिका निभाई संकुल प्रभारी गाँधी राम ध्रुव एवं संकुल समन्वयक कमलेश सार्वा जिन्होंने सभी स्कूलों के पालकों एवं शिक्षकों कों मोटिवेट एवं प्रबंधन किया और सब ने डिजिटल शिक्षा के लिए सहभागी बने ।स्कूल में बिजली नहीं होने के बावजूद सोलर बिजली से चलेंगे स्मार्ट क्लास ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राथमिक व माध्यमिक शाला रिसगांव से के के मरकाम, प्रताप सिंह , होमेश्वर दास मानिकपुरी, प्राथमिक व माध्यमिक शाला उजरावन से उमेश कुमार सिन्हा, तेज राम ध्रुव, प्रा. शा. गादुलबाहरा से संजय कुमार पटेल ,प्रा. शा. करही से सत्यनारायण गुप्ता, प्रा. शा. मादागिरी से गोविन्द राम भार्गव, प्राथमिक व माध्यमिक शाला आमबाहार से भारत साहू, प्राथमिक शाला जोरातराई से दिनेश यादव, दिनेश निषाद, शाळा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाई ।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…