चर्चा में

सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में दिखाई शारीरिक क्षमता… तीन जनरेशन के रैंप वॉक में भी दिखा उत्साह

-अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर कार्यकारिणी सदस्य के बीच हुई कुर्सी दौड़, शाम शानदार का भी आयोजन

विकास अग्रवाल/अंबिकापुर –

अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव में सोमवार को पुरुष और बच्चों के लिए कार्यकारिणी सदस्य के बीच कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके साथ-साथ तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता और शाम शानदार का आयोजन किया गयाथा। शाम शानदार में मिस्टर अग्रवाल, कपल ऑफ़ द ईयर और अग्र सुपरस्टार थीम पर पूरा आयोजन हुआ। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सूर्य नमस्कार बिंदरवाल प्रतियोगिता और तीन जेनरेशन रैंप वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

रैंप वॉक प्रतियोगिता में तीनों जनरेशन के समाज के लोगों ने न सिर्फ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि रैंप वॉक में भी कमाल की प्रस्तुति दी। लगातार आयोजित प्रतियोगिता में उनके परिणाम भी सामने आए हैं। रविवार को आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम मारवाड़ी किंग और दूसरा स्थान अग्रवाल सुपरस्टार की टीम ने हासिल किया। सीनियर टीम में प्रथम स्थान खनन माफिया और दूसरा स्थान अग्र सुपरस्टार का रहा। भाभी जी की दुकान प्रतियोगिता में जहां उपस्थित समाज के सभी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया वहीं गीता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम सुमन अग्रवाल, हेमंत गोयल, दूसरा स्थान राशि अग्रवाल ने हासिल किया। विविध वेशभूषा प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनिका अग्रवाल, दूसरा स्थान सिया अग्रवाल का रहा। सीनियर वर्ग में प्रथम आयुंश अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर अविशा अग्रवाल रहे।

सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लेखा परीक्षक राजेश अग्रवाल, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रवि गर्ग, शिवम गर्ग, चिराग गर्ग, आदित्य अग्रवाल, सतीश गर्ग,श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती मधु गर्ग, श्रीमती गरिमा गोयल, श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ,श्रीमती सरोज अग्रवाल ,श्रीमती रितु केडिया, श्रीमती बबीता अग्रवाल ,श्रीमती मधु अग्रवाल ,श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती संगीता गर्ग ,श्रीमती सरला गर्ग, श्रीमती सिंपल अग्रवाल, श्री अग्रवाल युवा मंच के विदित अग्रवाल, रचित गर्ग,हिमांशु अग्रवाल,साहिल मित्तल, समय अग्रवाल अतुल बंसल प्रणव गर्ग अक्षत अग्रवाल, सहित अन्य मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पीजी कॉलेज विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार अग्रवाल(जय अम्बे मार्केटिंग) ने दी।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

3 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

3 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

3 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

3 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

3 hours ago