बॉलीवुड की जनि मानी एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही एक्शन-थ्रिलर आर्टिकल 370 में नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी चर्चा बटोरी रही है, हाल ही में आर्टिकल 370 का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसके बाद इस मूवी के एक अभिनेता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, वो यामी गौतम नहीं हैं, बल्कि एक अनुभवी स्टार हैं, जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। उस अभिनेता का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है जिसे देखकर शायद ही कोई पहचान पाएगा कि वह कौन है, आज हम उसी हीरो के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो आर्टिकल 370 में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहा है।
वहीँ दूसरों की तरह अगर आप भी सोच रहे हैं कि बड़े पर्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार किसने निभाया है, तो वो कोई और नहीं बल्कि अरुण गोविल हैं। रामानंद सागर की रामायण में जिन्होंने श्रीराम का रोल निभाया है, इस अभिनेता को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। 1987 में अरुण जी ने रामायण में भगवान श्रीराम की ऐसी भूमिका निभाई कि फिर कोई दूसरा उन जैसा राघव नहीं बन सका जिन्हें आज भी लोग देखते ही सिर झुकाते हैं। मानो भगवन श्रीराम स्वयं सामने खड़े हो, यह ऐतिहासिक महाकाव्य भारत की सबसे बड़ी टीवी सीरीज बन गई और तब से अब तक अरुण जी ने जीवन भर के लिए अपनी एक अलग छवि बना ली, जहाँ अरुण ने पर्दे पर मर्यादा पुरूषोत्तम राम को अमर कर दिया वहीँ उनके कुछ प्रशंसक उनकी आज पूजा भी करते हैं लेकिन अब वे देश के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति पीएम मोदी का रोल प्ले कर रहे हैं।
अरुण ने हाल ही में अनुच्छेद 370 से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर सभी लोग हैरान हैं। इस फोटो में अरुण पीएम मोदी के गेटअप में हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट लिए नजर आ रहे हैं, अरुण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिसा था, है और रहेगा। आर्टिकल 370 फिल्म जिसमे यह भूमिका निभाई है, वह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है, जय श्री राम.
आपको बता दें की जैसे ही अरुण ने पोस्ट साझा किया, कई नेटिजन्स ने पीएम मोदी में उनके इनक्रेडिबल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अभिनेता की सराहना की, एक फैन ने लिखा, ‘पहले तो मैं चौंक गया कि ‘मोदी जी डबल कैसे हो गए’ जैसे कि वो हूबहू उन्हीं के जैसे दिख रहे हो , एक अन्य फैन ने लिखा, ‘एक लीजेंड दूसरे लीजेंड की भूमिका निभा रहा है.’ वहीँ एक और फैन ने कहा , ‘नहीं यार आप भगवान के किरदार में ही अच्छे लगते हो.’ एक अन्य नेटीजन ने लिखा, ‘एक तरफ श्री राम और दूसरी तरफ राम भक्त का किरदार निभाना यह आसान नहीं है, ढेर सारा प्यार और सम्मान. ‘ आर्टिकल 370 में प्रियामणि और किरण करमरकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीँ आर्टिकल 370 23 फरवरी को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…