अशोक मनहर/सरसींवा –
अग्रवाल समाज सरसींवा द्वारा अपने कुलपिता महाराजा श्री श्री 1008 श्री अग्रेसन जी की जयंती प्रतिवर्सनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनायी जा रही है.
3 अक्टूबर को समाज के द्वारा सरसींवा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी की गई है इसी दिन शाम को 7 बजे से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि दिव्या अग्रवाल जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाजार रहेगी अग्रवाल समाज के सरंक्षक केदारनाथ जी अग्रवाल ने कहा सभी खेलो को खेलभावना के हिसाब से खेलते हुए आंनद उठाना है इसमें किसी प्रकार का पक्षपात नही करना है वही अध्यक्ष विनय केडिया जी ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि सभी खेल एक से बढ़कर एक है बहुत ही मजेदार खेल भी युवा वर्ग द्वारा आयजको द्वारा लाया गया लेकिन सभी का मजा तब है जब सभी खेल भावना से खेले जीत हार चलते रहता है वही मनीष अग्रवाल द्वारा खाने में जूठन नही डालने जितना लो थाली में व्यर्थ न जाये नाली में वाली बात को अमल में लाने के लिए बोला गया.
25 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आठ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे जी ट्रेजन्ट हंट,विविध वेशभूषा, निशानेबाजी,पिरलोपास,कुर्सी दौड़,फैंसी ड्रेस,कपल गेम, जहा मिले चार यार क्रिकेट,बुगी वूगी प्रतियोगिता शामिल है इसी तारतम्य कल छोटे छोटे बच्चों का बेहतरीन बुगी वूगी डान्स हुआ जिसमें प्रथम रही अनुराधा अग्रवाल जी एवं द्वितीय आयांश अग्रवाल एवं नित्या अग्रवाल रहे.
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…