अशोक मनहर/सारंगढ़ –
-अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन” के केंद्रीय कार्यालय शिवरीनारायण से प्राप्त जानकारी के अनुसार फेडरेशन का वार्षिक
अधिवेशन आगामी दिनांक 07 अक्टूबर को मध्यान्ह 1:00 बजे से रियान हाॅटल शिवरीनारायण के सभाकक्ष में होना सुनिश्चित हुआ है। अधिवेशन के मुख्य अभ्यागत माननीय न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चौधरी होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोविंदराम मिरी, पूर्व सांसद भारत सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता होंगे।
कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रमुख अभ्यागत माननीय न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चौधरी ने इलाहाबाद (प्रयागराज) हाई कोर्ट में लगभग 5 वर्ष के भीतर 22000 प्रकरणों का फैसला “हिंदी भाषा” में दिया है। इस हेतु उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने को है। न्यायाधीश गौतम चौधरी दिनांक 6 अक्टूबर को दोपहर 03:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे तत्पश्चात बिलासपुर के लिए प्रस्थान कर शाम 06:30 बजे बिलासपुर पहुंचकर हाई कोर्ट के परिसर स्थित हाई कोर्ट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा वे 07 अक्टूबर को लगभग सुबह 11:00 बजे के बाद बिलासपुर से रवाना होकर 01:00 बजे शिवरीनारायण रियान हाॅटल पहुंचेंगे जहां स्वागत कार्यक्रम के बाद मंचीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस हेतु आयोजकों की ओर से निमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जांजगीर के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्षा श्रीमती अंजनी तिवारी, नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष श्री कांति कुमार केशरवानी को आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम में अनेक विद्वान सम्मिलित होंगे, जिनमें सेवानिवृत्त आयुक्त एस.एल. रात्रे, एच.आर. मनहर सेवानिवृत पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रभाकर ग्वाल विधिक सलाहकार एवं पूर्व सी बी आई मजिस्ट्रेट , एस.आर. बंजारे सेवानिवृत जिला व सत्र न्यायाधीश, टी. आर. निराला अधिवक्ता एवं वरिष्ठ विधिक सलाहकार तथा फेडरेशन के पदाधिकारीगण- विनय टांडी, अनीस सुल्तान, अशोक राज मसीह ,सी. एस. चौहान, एस.एल. सांडे , नीलकांत खटकर, गोपेंद्र रात्रे, रविंद्र केशरवानी , उषा टांडी, श्रीमती आरती राठौर , जय किशन साहू , विजय बंजारे, डेविल पटेल , गुलशन सोनवानी, रघुनाथ राय, उपेंद्र वैष्णव , राजेश साहू आदि सम्मिलित होंगे।यह जानकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद के सेवानिवृत प्राचार्य डॉक्टर ए. आर. बंजारे शिवरीनारायण तथा वरिष्ठ मीडिया प्रभारी नीलकांत खटकर व रविंद्र केशरवानी ने दी है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…