चर्चा में

देवगढ़ मेगा इवेंट शिविर का आयोजन भरतपुर क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाली है…रेणुका सिंह

एमसीबी संवाददाता – हनुमान प्रसाद

विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों किया गया सामग्री प्रदाय

एमसीबी/ जिले के दूरस्थ विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत देवगढ़ में 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर में मेगा इवेंट शिविर का आयोजन किया गया। इस मेगा शिविर का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद पंचायत की सदस्य राजकुमारी बैगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

शिविर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमें अपने घर के आसपास, गांव नगर, सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल को साफ रखना बहुत ही आवश्यक है। आज हम जिनकी जयंती मना रहे हैं उन्होंने सत्य और अहिंसा का रास्ता अपनाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके बारे में पढ़ने लिखने वाले सभी बच्चों को मालूम है कि वे अपना सभी काम स्वयं करते थे। कपड़ा धोना, बर्तन धोना और वह जहां पर रहते थे उसकी साफ सफाई का काम भी वे स्वयं किया करते थे। इस मौके पर मैं आप सबसे आह्वान करती हूं कि आप सभी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसे अपना स्वभाव बना ले। अब इस भरतपुर विकासखंड ही नहीं इस क्षेत्र की तस्वीर और यहां रहने वाले लोगों की तकदीर बदलने वाली है। जनकपुर हमारा चेहरा है हमारा आईना है। इसको हमें साफ रखने की जरूरत है। आज हमारे प्रधानमंत्री जी हमारे मुख्यमंत्री जी सहित सभी लोग जहां पर भी रहते हैं उन्होंने प्रतीक स्वरूप अपने आस-पास की साफ सफाई की है। इसकेे माध्यम से वे अपने देश और प्रदेश की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहेने का संदेश दे रहे है। मैं जब भारत सरकार में मंत्री थी उसे वक्त मैं पहाड़ी कोरवा की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा और एक डेढ़ महीने के बाद मुझे बहुत सुखद आश्चर्य हुआ कि जब देश की वित्त मंत्री में बजट भाषण पड़ रही थी तो उन्होंने मुझे देखते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विकास मिशन योजना 14000 करोड़ जिसका नाम आज प्रधानमंत्री जन धन योजना हो गया है। जहां-जहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवासरत है वहां पर विकास कार्य किये जायेंगे। हमारी सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित है आपकी भलाई और आपकी सेवा के लिए पिछले वर्ष हमने कहा था कि 1 एकड़ जमीन में हम 21 क्विंटल धान खरीदेंगे और 3100 सौ रूपये समर्थन मूल्य देंगे हमने दिया और आज मुख्यमंत्री जी का बयान आया है कि इस वर्ष 15 नवंबर से किसानों के धान की खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। हमारा यह मनेन्द्रगढ़ नवोदय जिला है हमें अधिकारी-कर्मचारियों की पूर्ति के साथ बहुत सारे बिल्डिंग बनाने की जरूरत है, अधिकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग करनी है। मैं हमेशा अधिकारियों से कहती हूं कि देखिए आप जब शहर में काम करते हैं तो वहां का अनुभव अलग होता है वहां पर पढ़े लिखे जानकार लोग रहते हैं। लेकिन आप जब ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए आते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं की जानकारी कम होती है। शासकीय प्रक्रियाओं से अनजान होेने के कारण वह भटकते रहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप ग्रामीण लोगों की स्थिति को समझते हुए काम करें । 05 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर इस क्षेत्र में जो टॉपर लड़कियां थी वह टॉपर लड़कियों को मैंने प्रोत्साहन स्वरूप दो स्कूटी दी और आने वाले समय के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए भी घोषणा की है मैं उन सभी अभिभावकों से भी रिक्वेस्ट करती हूं कि बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने समस्त उपस्थित लोगों को स्वच्छ एवं विकसित भारत की शपथ दिलाई।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किया गया सामग्री वितरण:-

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत जनुवा के पांच हितग्राही श्रीमती रामकली, श्रीमती राजकली, श्रीमती कलावती, श्रीमती सेन बाई तथा श्रीमती बंसती को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई से मुर्गी पालन के लिए चूजों, समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 वृद्धजनों को छड़ी, प्रधानमंत्री आवास (पीएम जनमन) योजना के तहत बड़वाही, माड़ीसरई तथा देवगढ़ के कमलेश बैगा, लालमनी बैगा, बिहारी बैगा, जमुना बैगा, राम औतार बैगा, राम राज बैगा, राम मिलन बैगा, शिवचरण बैगा तथा राम साय बैगा को आवास पूर्णता का प्रमाण पत्र, इसी प्रकार वर्ष 2024-25 हेतू जनुवा तथा बडवाही के 14 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास स्वीकृत किया गया, राजस्व विभाग द्वारा 16 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रणाम पत्र, उद्यान विभाग द्वारा ग्राम पंचायत देवगढ़ के 10 हितग्राहियों को 1 पैकेट भिण्डी तथा 1 पैकेट लौकी बीज का उन्नत किस्म प्रदाय किया गया। खाद्य विभाग द्वारा रोशनी बैगा, रूपा बैगा, कुमारी श्यामसी बैगा, अनिता बैगा, विमला बैगा, राधावती बैगा, बसंती बैगा को राशन कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को 1 नग आइस बाक्स तथा 1 नग जाल मछली पालन और उसके व्यवसाय के लिए प्रदाय किया गया।

एनआरएलएम “बिहान“:- राष्ट्रीय ग्रामीण आजिवीका मिशन “बिहान“ के तहत देवगढ़ गणेश महिला संगठन के स्वच्छात महिला समूह, दुर्गा महिला समूह तथा नर्मदा महिला समूह को 60-60 हजार रूपये तथा बड़वाही तिरंगा महिला ग्राम संगठन के नन्दनी महिला समूह, तुलसी महिला समूह तथा सरस्वती महिला समूह को भी 60-60 हजार रूपये सामुदायिक निवेश निधि हेतु कुल 36 हजार रूपये राशि का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में आयुष्मान भारत व हेल्थ कैम्प के माध्यम से पीवीटीजी समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत, गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के खून जांच, रक्तचाप, मधुमेह का जांच कर उचित परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई।

कार्यक्रम जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, दृगपाल सिंह, जनपद सदस्य रूपा जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष पवन शुक्ला, हीरा लाल मौर्य, राजाराम दास, मंडल महामंत्री नरेश यादव, मणी पाण्डेय, आदित्य गुप्ता, कमलेश गुप्ता, जिला प्रशासन के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, एसडीएम प्रवीण भगत, तहसीलदार सतरूपा साहू, तहसीलदार कोटाडोल नीरज कांत तिवारी, जनपद सीईओ रतन दास मानिकपुरी, बीईओ मो. इस्माइल खान, बीआरसी श्री देवेंद्र गुप्ता, बीएमओ राजीव कुमार रमन जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी कर्मचारी, जनपद के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

10 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

10 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

10 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

10 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

10 hours ago