विमल सोनी
शांति काली माता मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा नवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। मोहल्ले समिति के अनुसार इस वर्ष 3 अक्टूबर से परिसर में जवारा कलश स्थापित किया जाएगा। । इसी तरह शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर, काली मंदिर, शांति काली मंदिर में भी 8 दिन तक मां शक्ति की पूजा के बाद 12 अक्टूबर के दिन जवारा का विसर्जन किया जाएगा।
नवरात्र के दूसरे दिन मां जगदम्बा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की भक्तिभाव से आराधना की गई। शांति काली माता मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं ने आज पूजा आरती कर नगर व मोहल्ले क़ी सुख समृद्धि क़ी मंगलमय कामना क़ी..
गुरुवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस दौरान घट स्थापना कर 9 दिनों तक मां शक्ति स्वरूपा नव दुर्गा के 9 रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रतिमा के सामने डंडिया-गरबा नृत्य के साथ-साथ मां की नौ दिन तक भक्ति, आराधना व उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि शक्ति ही विश्व की सृजनकर्त्ता है।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों क़े साथ मोहल्ले मे शारदीय नवरात्रि की तैयारी जारी है। मंदिरों का रंग-रोगन कर लिया गया है।
शांति काली माता मंदिर रजहा पारा मे नवरात्रि पूजा क़ी तैयारी, सच्चे मन से मांगी मुरादें पूरी होती हैं माँ क़े चरणों मे
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रजहा पारा स्थित शांति काली माता मंदिर में क्षेत्र के विकास व सुख-समृध्दि के लिए सभी कामना यज्ञ एंव पूजा पाठ का आयोजन आगामी 9 दिनों तक किया जाएगा। मंदिर मे घट स्थापना पूजा पाठ शुभ मुहूर्त 3 तारीख को विधि विधान से सपन्न हुआ,,मोहल्ले क़े समर्पित मंदिर क़े कार्यकर्ता मोनू ठाकुर ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर यहाँ प्रतिदिन जस गीत एंव मोहल्ले के बच्चों क़े द्वारा नृत्य क़ी प्रस्तुति क़ी जाती हैं नवरात्रि को लेकर मंदिर समिति सहित मोहल्ले वासियो में भी उत्साह बना हुआ है।
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…