आरंग संवाददाता – सोमन साहू
स्थान भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर 7 से 11अक्टूबर तक रात्रि 9 से 11 बजे तक रास गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। चौपाल रास गरबा महोत्सव 2024
चौपाल परिवार का मुख्य उद्देश्य *दिव्याग बच्चे,हमारे बड़े बुजुर्ग,स्लम के बच्चे बच्चियो के साथ रास गरबा
“बुर्जुगो के चौपाल” समाजसेवी युवा संस्था इसके लिए इसमें भाग लेने वालों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चौपाल रास गरबा महोत्सव सौहार्दपूर्ण वातावरण में शालीनतापूर्वक आयोजन हो जिसके लिए आयोजन समिति प्रमुख प्रशांत पान्डेय जी ने सभी को आश्वस्त कराया है।
कार्य क्रम प्रभारी लीला साहू जी, सह प्रभारी मंजू साहू जी के नेतृत्व में पारंपरिक परिधान एवं भक्तिमय गीतों में पांच दिवसीय चौपाल रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी व्यापक जानकारी मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र यादव जी द्वारा देते हुए कहा कि इस बार हमारे गरबा महोत्सव में महिला, पुरुष सहित सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे,और बड़ी साईज L.D. Screen, विशालकाय सेल्फी जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।साथ ही बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट एनर्जेटिक, बेस्ट गरबा स्टेप पर अनेक पुरस्कार प्रति दिन दिये जाएंगे। हर दिन एक ड्रेस कोड सुनिश्चित किया गया है। गरबा नृत्य केवल पारंपरिक गीत एवं परिधान में ही किया जायेगा। इसके लिए व्यापक व्यवस्था बनाई गई है। साथ ही आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, खुशनुमा पारिवारिक माहौल में आयोजित गरबा महोत्सव के लिए सह सम्मान सभी को आमंत्रित किया है।
नवरात्रि के एक सप्ताह पुर्व से ही तेजस्विता शाह द्वारा गरबा रिहर्सल चल रहा है। जिससे सभी गरबा थीम्स में भक्तिमय माहौल पर गरबा नृत्य कर सकें। चौपाल रास गरबा के लिए सभी लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। प्रशासन के सभी जारी मापदंडों के अनुरूप शालीनता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिभागियों के साथ ही दर्शकों को भी गरिमापूर्ण ढंग से भक्तिमय माहौल में स्वयं रहनें के लिए निवेदन किया गया है।
मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र यादव
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…