चर्चा में

रकम वापस न देना पड़े कहकर दीपक चौहान और उसकी पत्नी शांति चौहान ने थाना सरसीवां में मनगढ़ंत और षड्यंत्रकारी अपहरण करने का लगाया झूठा आरोप।

संवाददाता अशोक मनहर

सारंगढ़ / सरसीवां 05 अक्टूबर 2024। सरसीवां में एक पक्ष से रकम लेकर दूसरे पक्ष को रकम देना न पड़े इसके लिए साजिश रचकर रकम देने वाले शिक्षक पर अपहरण करने व उन्हें फंसाने की नियत से फर्जी शिकायत करने का मामला सामने आया है। बीते 4 अक्टूबर को आवेदक शम्भूनारायण बंजारे पिता कलाराम बंजारे निवासी थाना व तह. सरसीवां, जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ ग ने थाना सरसीवां में शिकायत पत्र देकर बताया की अनावेदक शांति चौहान पति दीपक चौहान निवासी थाना व तह सरसीवां ,जिला सारंगढ़ बिलाई‌गढ़ द्वारा बीते दिनों थाना सरसीवां में एक झूठी शिकायत की गई है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग थाना प्रभारी सरसीवां से की है ।आवेदक शंभू नारायण बंजारे ने अनावेदक शांति चौहान द्वारा की गई शिकायत को मनगढ़ंत और षड्यंत्रकारी बताते हुए संबंधित पर कार्यवाही की मांग की है । यह पूरा मामला रकम लेने देन का है।

शंभूनारायण ने अपने आवेदन में बताया की अनावेदिका का पति दीपक चौहान और अनावेदिका दोनों मिल कर अपने घर की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उनसे आर्थिक मदद करने की कई बार गुहार लगाई चूंकि दोनों पक्ष एक ही गांव के आपसी जान पहचान के हैं। इनके मध्य दिनांक 29/01/2024 को आवश्यकता के अनुसार 196000/- एक लाख छियान्नबे हजार रकम लेने देने की बात हुई और आवेदक अनावेदिका व उसके पति को कमल दुबे पिता कृष्ण दयाल दुबे के मार्फत 8 माह के अंदर रकम वापस देने का बाकायदा नोटरी के समक्ष 100/-रु के स्टाम्प पेपर में लिखा कर इकरारनामा का संपादन किया गया। शंभूनारायण ने आगे बताया की जब 8 माह पूरा हुआ तो उन्होंने रकम लेने वाले दीपक को रकम वापस करने की मांग की । इस बीच आवेदक, अनावेदक के मार्फत कमल दुबे के साथ नागमाता चौक सरसीवां के पास बुलाया गया। अनावेदिका का पति दीपक चौहान जो कई महिना से 2 – 4 दिनों में रकम वापस कर दूंगा कह कर बार बार छिपते फिर रहा है वह सामने नहीं आया और उसकी पत्त्नी अनावेदिका उक्त चौक के पास अपनी सास के साथ बैठी थी तब शंभू ने दीपक कहां है पूछने पर बिफर कर बोली कि मेरे पति और ससुर से क्या मतलब वे काम पर बाहर गये है शाम को आयेंगे इतनी बात सुन कर आवेदक और कमल एक शब्द बिना बोले शाम को मिलेंगे कहकर वहां से चले गए। उस वक्त दोनों पक्ष में विवाद भी नहीं हुआ है जहां काफी लोग मौजूद थे किंतु इसके बावजूद अनावेदिका ने रकम वापस न देना पड़े इसके लिए आवेदक शंभू व कमल दुबे के विरुद्ध षणयंत्र रचकर अपहरण करने का झूठा आरोप लगाकर अपराधिक शिकायत की है जो निरर्थक और पूरी तरह मनगढ़ंत बताया। इधर थाना सरसीवां ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

3 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

3 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

3 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

3 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

3 hours ago