चर्चा में

श्री रामेश्वर महादेव मंदिरआदर्श नगर चांपा में वरिष्ठजन सेवानिवृत सम्मान समारोह

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

आदर्श नगर चांपा में निवासरत वरिष्ठजन जो नौकरी से सेवानिवृत वरिष्ठजन को सम्मान हेतु श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी सेवानिवृत्ति वरिष्ठजन सेतराम चंद्रा, गिरजा शंकर पांडे, भरत चंदेल, वृंदा प्रसाद तिवारी, भरत राठौर ,रामकृष्ण राठौर लच्छी राठौर, प्रभात गौराहा, शिवनाथ राठौर,श्याम सिंह कंवर, दिलीप पांडे, मोहनलाल साहू ,दीनदयाल सोनी, धनीराम राज, लक्ष्मण दास महंत ,बद्रिका राठौर, रामगोपाल राठौर, दीनदयाल देवांगन, बाबूलाल चंद्रा ,जगराम राठौर, गोवर्धन देवांगन, रामकुमार सिंह, रामकुमार यादव और गणेश श्रीवास, देवेंद्र राठौर,बच्चू देवांगन,ओमकार राठौर, फिरत बरेठ जी है ।

इस अवसर पर सेवानिवृत हुए वरिष्ठजनों को श्रीफल , प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 1 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस था इस दिवस को श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा वरिष्ठजन सेवानिवृत समारोह के रूप में 06/10/ 2024 को सम्मान समारोह का कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई थी। इस कार्यक्रम में श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्यों ने कहा है कि सभी वरिष्ठजन नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद आदर्श नगर में स्थित मंदिर का संचालन व मार्गदर्शन के साथ साथ -साथ श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति के सलाहकार सदस्य के रूप में हैं श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सन् 2022 से विभिन्न कार्यक्रम महाशिवरात्रि पर्व रैली ,कृष्ण जन्माष्टमी में राधा कृष्ण प्रतियोगिता, नवरात्रि में दुर्गा जी का पूजन , गणेश पूजन एवं सुंदरकांड का पाठ जैसे कार्यक्रम में सहयोग होते रहते हैं सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों ने अलग-अलग विभागों में जैसे रेलवे, सीएसईबी,एमपीईबी, बालको प्लांट, आइओसीएल, सिंचाई विभाग , शिक्षा विभाग एसबीआई बैंक, भेल, और पीएचई में अपनी सेवा दिए हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनमोहन चंद्रा सभी वरिष्ठजनों के व्यक्तित्व एवं सेवा के विषय में प्रकाश डाला तथा संयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विवेक केसरवानी जी, श्री लखन जलतारे , मनोज सिंह और घनश्याम साहू जी ने किया। इस कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष उमेश सिंह ,कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, सहसचिव लाखन जलतारे, संगठन सचिव मनमोहन चंद्रा,सदस्य में नारायण राठौर, आनंद सोनी, मोती कारके, कृष्ण कुमार पाण्डेय जी,मुकेश सोनी, अमरनाथ श्रीवास, क्रांति चंदेल विकास पाण्डेय, उत्तम देवांगन, महंत जी, सभी सेवानिवृत्त वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, बच्चे और आदर्श नगर के निवासी उपस्थित रहे

News36garh Reporter

Recent Posts

ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया एतिहासिक बिल, बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…

2 hours ago

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…

2 hours ago

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

14 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

15 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

15 hours ago