चर्चा में

जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रेत उत्खनन, खनिज विभाग अनभिज्ञ

बिलासपुर संवाददाता – विमल सोनी

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र एवम् बिल्हा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वत एवं चोरहादेवरी के आसपास के क्षेत्र पर हो रहे हैं रोज लाखों रुपया की रेती की चोरी आखिर क्यों मिल रहा है इन चोरों को संरक्षण …….किसका है इन पर हाथ….. जो रोज कर रहे है लाखो की चोरी कर रहे हैं कहीं पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग के अधिकारियों का तो नहीं है हाथ जो मिली भगत कर इतने बड़े पैमाने पर रोज रात को जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा है अवैध रेत की चोरी आश्चर्य की बात है कि ना तो ग्राम पंचायत का सरपंच ना तो जनपद सदस्य ना ही जिला पंचायत सदस्य इनके ऊपर कभी कार्यवाही की मांग करते हैं तो क्या यह समझा जाए कि इनका भी तो कहीं नहीं है इन चोरों पर मेहरबानी या मिली भगत….

शासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में अवैध खनन का कारोबार तेजी से हो रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी के साथ घाटों पर रेत का भी खनन गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। खनन विभाग के साथ ही खाकी भी जानते हुए अनजान बनी हुई है। बिल्हा ओर बेलतरा क़े सीमावर्ती इलाके में धड़ल्ले से कारोबार चल रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में खनन को लेकर काफी ढिलाई बरती गई थी उसके साथ खनीज नियम भी लागु किये थे लेकिन सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद अवैध खनन पर पूरी तरह अवैध रेत उतखनन बढ़ सा गया है, विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी संबंधित फर्म को तय मानक के अनुसार ही खनन की छूट दी जाती है। वर्तमान समय में खनन को लेकर अभी कुछ ठोस निर्णय नहीं लिया गया लेकिन जिले में अवैध मिट्टी और रेत खनन का काम जोरों पर है। ग्रामीण अंचलों में अवैध खनन का सिलसिला बेख़ौफ़ जारी है । बेलतरा के गढ़वट और चोरहा देवरी गांव में पिछले एक पखवारे से रात-रात भर जेसीबी से अवैध खनन हो रहा है। सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी ढोई जा रही है। खटर-पटर की आवाज से जगने वाले ग्रामीण पुलिस को सूचना दे रहे हैं लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में हो रहे अवैध खनन के दौरान कई गाड़ी खड़ी रहती है। खनन माफियाओं के इस खेल में भीटा, खेलकूद के मैदान संग सिंचाई की नाली पर भी जेसीबी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसी तरह सीमावर्ती गावों में भी मिट्टी के रेत भी चुपके-चुपके निकाला हा रहा है। खनन विभाग से लेकर पुलिस महकमा मामले में चुप्पी साधे हुए है। अवैध खनन से सरकार को हर माह लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ग्रामीण ओर जन प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

8 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

8 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

8 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

8 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

8 hours ago