-कलेक्टर हुए चोटिल हुआ उपचार
विकास अग्रवाल –
सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे जिले के लखनपुर विकासखंड के पटकुरा के पहुचविहीन ग्राम घटोन नदी पार कर लगभग 8 किलोमीटर उबड़ खाबड रास्तों से होकर पैदल पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण अतिरिक्त कक्ष, कुआ निर्माण, कुंवा में सोलर पंप लगा पानी सप्लाई,झूला घर ,आंगनबाड़ी भवन में टाइल्स निर्माण सहित अन्य मांगे रखी गई।सरगुजा कलेक्टर ने त्वरित निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। उबड़ खाबड रास्तों में चलने के दौरान सरगुजा कलेक्टर विलास भास्कर को पर में छोटे भी आई तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपचार किया गया। विदित हो कि विगत दिनों पूर्व घटोन निवासि इसपाल तिग्गा की मौत उपचार के दौरान अंबिकापुर मिशन अस्पताल में हो गई थी। शव वाहन से इसपाल के शव को ग्राम पटकुरा तक लाया गया बाद इसके पटकुरा से ग्रामीणों ने कांधे पर बास के सहारे उबड खाबड़ रास्ते से पैदल 8 किमी सफर कर घटोन पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान ग्रामीण युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीया।
बड़े पैमाने पर ख़बर प्रकाशित हुआ मामले को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा कलेक्टर मंगलवार को वस्तु स्थिति जानने नदी पार कर ऊबड़ खाबड़ खबर रास्तों से होते हुए पैदल घटोन पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया है इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर, एसडीएम वंश राम नेताम, सीईओ वेद प्रकाश पांडे , तहसीलदार अंकिता पटेल, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज एसडीओ दिलीप मिंज खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, बीएमओ ओ पी प्रशाद पीडब्ल्यूडी इंजीनियर सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी का मौजूद रहे।
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…