विकास अग्रवाल/लखनपुर –
लखनपुर के स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंची पांच महिलाओं के गले से सोने के चरण और मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने महिला पुरुष मिलाकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कार वाहन जप्त किया गया है। मुझे जानकारी के मुताबिक प्रार्थना निर्मल वर्मा पति स्वर्गीय अनिल वर्मा उम्र लगभग 63 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 लखनपुर निवासी ने थाना लखनपुर पांच रिपोर्ट दर्ज कराया की 27 सितंबर की शाम भागवत कथा सुनने अपने परिचित खुशबू साहू और परमेश्वरी साहू के साथ लखनपुर शिव मंदिर प्रांगण में गए हुए थे।
कथा समापन उपरान्त प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ होने के कारण खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, श्रीमती संतोषी देवी, श्रीमती किरण अग्रवाल के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेह महिलाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें दो सनदेही महिलाओं की सूचना मूकबीर के जरिए पुलिस को मिली पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने तलब किया संदेह ही महिला ने अपना नाम रेनू धमदे रेणु परहोले निवासि पीपर सत्ती बताया गवाहों के अनुसार पीपर शक्ति के और महिलाओं को पहचान किया गया सभी संधिया को थाना अकलतरा तलब किया गया खट्टा के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उक्त लोगों के द्वारा संदीप होने की बात कही गई और अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।
आरोपी महिला रेडू धंधेपटी महादेव धंधे 45 वर्ष ,मंजू बाई पति कन्हैयालाल उम्र 47 वर्ष, हसीना बाई पति नारायण उम्र 60 वर्ष चिरैया भाई पति अजय कुमार पुरहो37 वर्ष ,सुनीता बाई पति पुत्तम कुमार 42 वर्ष उत्तम कुमार पिता राजीव राय45 वर्ष संजू भाई पति नंदलाल 50 वर्ष निवासी पीपरसती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चंपा निवासियों को धारा 303(2)61 238 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्याय अभीरक्षा में भेजा गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 11 बीके 7505, सीजी 11bh 0428 कार वाहन को जप्त किया है।आरोपियों के द्वारा जेवरात को बिक्री कर दिया गया था बेचे गए रकम में से ₹2500 गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह प्रधान रक्षक रवि सिंह ,प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,जितेंद्र शांडिल्य, उमाशंकर साहू ,जानकी राजवाड़े महिला आरक्षक मनिता तिग्गा प्रियंका सक्रिय है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…