रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
दशहरा उत्सव समितिक़े द्वारा इस बार भी 25 फीट के रावण क़े पुतले जलाएगी। शाम 8.30 बजे रावण दहन होगा। शहर वासियों क़ी उत्सुकता इस आयोजन को लेकर बनी हुई
हिंदू धर्म में इस पर्व का संबंध अयोध्या के राजा भगवान राम की लंका पर विजय और उसके राजा रावण की मृत्यु से माना जाता है. मान्यता है कि भगवान राम ने त्रेतायुग में आश्विन मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि पर रावण का वध करके माता सीता को उसके चंगुल से छुड़ाया था.
दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भगवान राम की रावण पर विजय की याद में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है. यह दिन देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर विजय का सम्मान करने के लिए भी मनाया जाता है और नवरात्रि के अंत का प्रतीक है. यह वार्षिक हिंदू त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और पूरे देश में व्यापक रूप से मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह पारंपरिक रूप से त्योहार के 10वें दिन मनाया जाता है और अश्विन या कार्तिक महीने में आता है,
रावण को अंधकार यानी बुराई और भगवान श्रीराम को अच्छाई यानी प्रकाश का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से दशहरा के दिन देशभर में रावण-कुम्भकर्ण-मेघनाथ का पुतला दहन किया जाता है।
हाई स्कूल युवा दशहरा उतस्व समिति 12 अक्टूबर को उत्सव मनाएगी। शोभायात्रा निकलेगी जो नगर भर्मण करते हुए झांकी क़े रूप मे हाई स्कूल पहुंचेगी,8.30 बजे रावण दहन होगा। विगत 22 वर्षो से निरंतर यहाँ इस हाइस्कूल क़े मैदान मे दसहारा का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इस वर्ष भी रावण दहन कार्यक्रम क़ी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है,, हाई स्कूल मैदान मे लगातार हो रहे कार्यक्रम को युवा दशहरा उत्सव समिति हाई स्कूल क़े तरफ एकदम भव्य रूप से मनाया जाता है जिसमे रतनपुर क़े सभी वर्गो का सहयोग रहता है,,
कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए आयोजन समिति ने सभी नागरिकों और समिति सदस्यों से सुझाव लिए ताकि आयोजन को और भव्य बनाया जा सके।
लाइट ओर आतींशबाजी रहेगी मैदान क़ी रौनक मैदान को बड़े की अच्छे ढंग से लाइट ओर झालर से सजाया जा रहा है वही यहाँ 3 घंटे तक जोर शोर से आतिसबाजी क़ी जाएगी, दशहरा के लिए तैयार किए जा रहे रावण के पुतले।
रतनपुर हाइस्कूल मैदान में युवा दशहरा उत्सव समिति की ओर से शाम 6 बजे से आयोजन क़ी तैयारी क़े साथ 8, 8.30 बजे रावण दहन किया जाएगा। यहां पर आईपीएल की तर्ज पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। लगभग 3 घंटे तक भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
युवा दशहरा उत्सव समिति क़े द्वारा हाईस्कूल मैदान में होगा। शाम 6.30 बजे आईपीएल की तर्ज पर आतिशबाजी होगी। । इलेक्ट्रॉनिक आकाशीय आतिशबाजी की जाएगी।
रतनपुर हाई स्कूल मैदान में रात 8 बजे रावण दहन होगा। आयोजन समिति ने नागरिकों शहर वासियो से अपील क़ी है क़ी कार्यक्रम मे आकर इस आयोजन को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करे,..
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…