रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
मंदिर परिसर में लगा स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब पड़ा है। स्ट्रीट लाइट खराब होने से दर्शनार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही अंधेरा छा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने खराब स्ट्रीट लाइट को शीघ्र ही बदलने की मांग की है
नवरात्रि पर्व के दौरान रतनपुर नगर पालिका परिषद की लापरवाही से महामाया दरबार में श्रद्धालुओं को अंधेरे में दर्शन करना पड़ा। करोड़ों रुपये की स्ट्रीट लाइट खरीदने के बावजूद, नगर पालिका इसे समय पर लगाने में विफल रही।
हाल ही में 325 करोड़ रुपये का स्ट्रीट लाइट टेंडर पास होने के बावजूद, नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही से यह परियोजना अधूरी रही। नवरात्रि पर्व के सातवें दिन तक भी महामाया दरबार में रोशनी नहीं हो पाई, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हुई।
नगर पालिका परिषद रतनपुर की हद में मुख्य मार्गों ओर महामाया मैदान जहाँ बजारे लगती है वहा लगी स्ट्रीट लाइटें खराब होती जा रहीं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने मेंटेनेंस की जहमत नहीं उठाई। इस संबंध में पूछने पर राज्यस्तरीय एजेंसी को टेंडर देने की बात कहकर स्थानीय अधिकारी पल्ला झाड़ते रहे। नतीजतन अधिकांश क्षेत्रों में मुख्य रूप से महामाया मैदान जहाँ बाजार लगा है वहाँ स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है और दर्शनार्थयो राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका अधिकारियों से संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कर्मचारियों के गोल-मटोल जवाब से यह सवाल उठता है कि क्या नगर पालिका परिषद के पास इस परियोजना को पूरा करने की कोई योजना है?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने ठेकेदार का तत्काल टेंडर रद्द कर उसे पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने आगे बोला कि लाइट खरीदी पर भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है जिसकी जांच करना जरूरी है मैं जिला अध्यक्ष महोदय से मिलकर बहुत जल्दी इस लाइट खरीदी की तकनीकी जांच करने का आवेदन दूंगा एवं दूध का दूध और पानी का पानी करूंगा उन्होंने आगे कहा कि महामाया दरबार पर लगी बाजार में आए हुए बाहर से दर्शनार्थी भक्तगण अंधेरे का सामना कर रहे हैं और नगर पालिका परिषद गहरी नींद की मुद्रा में सोई हुई है अब सवाल यह है कि नवरात्रि पर्व के बाद इस लाइट का क्या महत्व रहेगा? क्या नगर पालिका परिषद अपनी विफलता के लिए जवाबदेह होगी?
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…