शशिकांत बारीक/महासमुंद –
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में संगठन महापर्व सदस्यता अभियान चलायी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी हर चार वर्ष में पुरानी सदस्यता निरस्त कर नए सदस्य बनाती है या नवीनीकरण किया जाता है। इस सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के सभी कार्यकर्ता बूथ से लेकर मंडल,जिला एवं प्रदेश स्तर पर पार्टी के हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता एवं बडा से बड़ा नेतागण , मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद,विधायक गण सभी अपने एप्ने क्षेत्र में भाजपा का सदस्य बनाने के लिए सक्रियता से लगे हुए है। संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत सरायपाली में निवासरत भाजपा और जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मीसाबंदी श्री जगदीशलाल उबोवेजा जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुलदीप कौर उबोवेजा जी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया जी के द्वारा उनके निज निवास पर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर पुनः भाजपा की सदस्यता दिलाई।
श्री उबोवेजा जी कालेज की पढ़ाई के बाद से ही 1965 में जनसंघ की सदस्यता ली और जनसंघ की सदस्यता लेने के बाद से ही वे लगातार सक्रिय राजनीति में रहे है। उम्र के इस पड़ाव में भी राजनीति में इनकी सक्रियता बनी हुई है। सरायपाली से एक मात्र ऐसे कार्यकर्ता थे जिन्होंने केरल के कालीकट में जनसंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 1980 में मुम्बई में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना पर शामिल हुए। इनकी पार्टी के प्रति त्याग,सेवा और समर्पण के साथ साथ सक्रियता के कारण ही पार्टी ने इन्हें कई बार विधानसभा चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने का अवसर दिया । श्री उबोवेजा जी आपातकाल के समय मीसाबंदी के तहत रायपुर एवं जबलपुर जेल में 18 माह तक बंदी बनकर रहे है। वे और उनका पूरा परिवार भाजपा एवं जनसंघ से जुड़कर के वर्षों से जुड़कर राष्ट्र निर्माण एवं पार्टी की सेवा में लगातार सक्रिय है।
श्रीमती सरला कोसरिया जी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेवा एवं पार्टी की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले ऐसे त्याग,तपस्या,समर्पण की प्रतिमूर्ति बिरले होते है। जिन्होंने जनसंघ एवं भाजपा के लिए संघर्ष किया अनेक सुख सुविधाओं की आहुति दी । और उन्होंने आपातकाल के समय परिवार से अलग 18 माह तक मीसाबंदी के तहत जेल की यातनाएं सही,ऐसे लोगों की वजह से ही पार्टी लगातार उच्च शिखर को छू रही है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का गौरव प्राप्त है। ऐसे त्याग और समर्पण के धनी आदरणीय श्री जगदीशलाल उबोवेजा जी को सम्मानित कर पुनः सदस्य बनाना मेरे लिए परम सौभाग्य का विषय है। उनके आशीष और स्नेह से आज मन गदगद है।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…