-जीपीएम पुलिस ने की मंगल कामना कहा मातारानी सबको साइबर फ्रॉड से रखे सुरक्षित
-साइबर जागरूकता पखवाड़ा के छठे दिन गरबा महोत्सव और जगराता कार्यक्रम के जरिए एक साथ हजारों लोग हुए साइबर जागरूक
दीपक कश्यप/पेंड्रा –
नवरात्र पर्व दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्र में हर गांव शहर में धूमधाम से नवरात्रि पंडालो में पूजन, हवन, गरबा और जगराता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जहां प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में आमजन पहुंच रहे हैं इसी भीड़ का लाभ लेकर जनहित के उद्देश्य से साइबर जागरूकता प्रसारित करने एसपी जीपीएम आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन पर जीपीएम पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। विदित है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत सघन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं इसी क्रम में जीपीएम पुलिस के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी और साइबर सेल के अधिकारियों द्वारा गरबा महोत्सव और जगराता कार्यक्रम के दौरान साइबर जागरूकता के संदेश दिए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वर्तमान समय में ठगों द्वारा अपनाया जा रहे फ्रॉड के तरीकों की जानकारी प्रसारित की जा सके।
पेंड्रा थाना क्षेत्र के मल्टीपरपज स्कूल के पास नवदुर्गा उत्सव स्थल के गरबा महोत्सव में डीएसपी निकिता तिवारी ने महोत्सव में उपस्थित लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के साइबर क्राइम से लड़ने के विभिन्न प्रयासों और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल तथा साइबर दोस्त चैनल, संचार साथी पोर्टल पर TAFCOP और साइबर फ्रॉड के केस में डायल 1930 पर कॉल के महत्व व फायदे के बारे में बताया और हजारों लोगों ने मातारानी के जयकारे के साथ साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने की कामना की। इस दौरान साइबर डीएसपी दीपक मिश्रा आरक्षक दुष्यंत मसराम और पेंड्रा थाने से उपनिरीक्षक बुधराम साहू और स्टाफ भी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक नवीन बोरकर और साइबर सेल एएसआई मनोज हनोतिया द्वारा ग्राम बागड़ी के जगराता कार्यक्रम में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।
मरवाही थाना क्षेत्र में प्रभारी उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे द्वारा मुख्य मार्केट क्षेत्र के दुर्गा उत्सव स्थल में एक साथ लगभग 5000 से अधिक लोगों को डायल 1930 की साइबर फ्रॉड केस में उपयोगिता और सरकारी योजनाओं से जुड़े साइबर फ्रॉड डिजिटल अरेस्ट इत्यादि के बारे में बताया गया।
इसी तरह गौरेला थाना क्षेत्र के खैरमाईं दुर्गा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव स्थल में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप और उनकी टीम द्वारा तथा कोटमी चौकी प्रभारी एएसआई अरविंद मिश्रा द्वारा कोटमी दुर्गा पंडाल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और एक साथ हजारों लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…