चर्चा में

केकराभाठ (जैजैपुर) में कवि सम्मेलन का आयोजन कविताओं से महका नवदुर्गा पंडाल

दीपक ठाकुर/सक्ती –

जैजैपुर विकास खंडांतर्गत ग्राम केकराभाठ में नवयुवक दुर्गोत्सव समिति द्वारा मंगलवार 8 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके संयोजक सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक चतुर सिंह चंद्रा थे। कवि सम्मेलन में रायपुर के कवि मीर अली मीर के अलावा जाॅंजगीर के गीतकार उमाकांत टैगोर, बाराद्वार के सजलकार रमेश सिंघानिया, मौहाडीह के कवि कौशल दास महंत और किरारी के कवि रामसाय श्रीवास ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सभापति गगन जयपुरिया, विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर एन गांगेय रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी डी.डी.चंद्रा ने की।मंच संचालन रमेश सिंघानिया ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मीर अली मीर ने अपने सुमधुर कंठ से माॅं सरस्वती की वंदना से प्रारंभ की। पहले कवि के रूप में उमाकांत टैगोर को संचालक रमेश सिंघानिया ने कविता की इन पंक्तियों के साथ आमंत्रित किया ‘आप आए तो बहारों ने लुटाई खूशबू।फूल तो फूल थे काॅंटों से भी खूशबू आई।।’

उमाकांत ने अपनी अनेक रचनाएं सुनाकर शमाॅं बाॅंध दिया जिसमें ‘जज्बा पंखों के भी कटने पे रखा करता है। सामने उसके ही संसार झुका करता है।।’ गजल उल्लेखनीय रही। तत्पश्चात रमेश सिंघानिया ने ‘सौ चांद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी। तुम आए तो इस रात की औकात बनेगी।।’पंक्तियों के द्वारा मीर अली मीर को आमंत्रित किया।

मीर अली मीर ने छत्तीसगढ़ की माटी की सौंधी खुशबु लिए अपनी एक से एक रचनाऍं प्रस्तुत कीं जिनमें ‘नंदा जाहि का रे, काकरो बेटी झिन गंवावे, और यहाॅं ज्यादा झन सकेल’ ने लोगों का मन मोह लिया।अपनी कविताओं के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं के मस्तिष्क में छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति की याद ताजा कर दी। इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक चतुर सिंह चंद्रा ने बाराद्वार से आए सजलकार रमेश सिंघानिया को आमंत्रित किया जिन्होंने ‘हमने बनाया इसे हमे ही संवारना है, बेटियों को पढ़ने दो आगे-आगे बढ़ने दो’ की प्रस्तुति के पश्चात अपनी सजलें प्रस्तुत कीं जिनमें ‘स्वाद बोलो हार का किसको नहीं चखना पड़ा’ उल्लेखनीय रही।किरारी के रामसाय श्रीवास और मौहाडीह के कौशल महंत ने भी अपनी प्रभावपूर्ण प्रस्तुति दी। रात्रि डेढ़ बजे तक चले इस कार्यक्रम में कवियों ने अपनी कविताओं का जादू बिखेरा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में ऐसे आयोजनों की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता। देश प्रेम, सामाजिक न्याय और जीवन के कटु सत्यों से भरपूर कविताओं ने श्रोताओं को चिंतन के लिए प्रेरित किया यही कार्यक्रम की सफलता का द्योतक है। कार्यक्रम में दुर्गा समिति के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह चंद्रा, घनश्याम चंद्रा, खगेश्वर सिंह चंद्रा, फिरत चंद्रा, परमेश्वर चंद्रा, शंकर लाल चंद्रा, अशोक श्रीवास, संजीव चंद्रा, डॉक्टर सुरेश चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक पुलिस आर एस मरावी, सेवा निवृत्त प्राचार्य आर एस चंद्रा, दिलीप चंद्रा, राजकुमार चंद्रा, सोमनाथ चंद्रा, कन्हैया चंद्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने देखा-सुना और उसकी सराहना की।

News36garh Reporter

Recent Posts

07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना बम्हनीडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

नीलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब…

1 hour ago

लाखों रूपये का लेन-देन कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही:

  निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा:   प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट…

1 hour ago

11 जुआड़ियों को चौकी बसदई पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा

सूरजपुर - एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश…

2 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रैली निकाला गया

दीपक कश्यप/पेंड्रा- आज दिनांक 3.12.2024 को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के…

2 hours ago

अपने ही बड़े भाई को कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

निलेश सिंह/जांजगीर-चाम्पा: प्रार्थी फिरनलाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि…

5 hours ago