गौरेला:
नवरात्र के पूजन और भक्तिभाव में डूबे भक्त आज विजया दशमी के दिन अपने आराध्य भगवान श्री राम का पूजन करेंगे और असत्य और अहंकार के प्रतीक रावण का दहन करेंगे। गौरेला के दत्तात्रेय मंदिर परिसर ग्राउंड में 51 फिट के रावण का दहन होगा जहा प्रतिवर्ष अनुसार मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमे आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान श्री दत्तात्रेय का दर्शन करेंगे और मेले में सम्मिलित होंगे। मिशन ग्राउंड में भी विगत कई वर्षों से भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे 51 फिट के रावण का दहन होगा और गौरेला गॉट टैलेंट का आयोजन भी किया गया है,
जिसमे संगीत, डांस और अन्य विधा से परिपूर्ण प्रस्तुति देने वाले बच्चो का चयन का उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा, शहर के नजदीक इस ग्राउंड में भी विशाल मेले का आयोजन किया गया है। रेस्ट हाउस के सामने भी 51 फिट के रावण का दहन होगा और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसजीत गायक के द्वारा जगराते का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है और ट्रैफिक व्यवस्था भी कंट्रोल करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही सभी से आग्रह किया है की सभी शासन के निर्देशों का पालन करे।
(जीपीएम संवाददाता – तापस शर्मा)
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…