राजेन्द्र जायसवाल/जांजगीर चांपा –
नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत अंतर्गत बरगांव सेक्टर की मितानिन प्रशिक्षक की शिकायत करने 19 मितानिनों कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची। कलेक्टर जनदर्शन में मितानिनो ने बताया कि वे नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्री, पीपरा, किरीत, पथर्रा, बरगांव और उदयभांटा में कार्यरत हैं और इन सभी गांवों का सेक्टर बरगांव है।
इस सेक्टर की मितानिन प्रशिक्षक मीना मनहर मितानिनो के साथ बड़ी ही अभद्रता से पेश आती है । उन्होंने बताया कि जब वे किसी काम से मितानिन प्रशिक्षक अर्थात एम टी को फोन करते हैं तो वे चिढ़ कर फोन करने से मना करती है और वही जब अचानक हमारा फोन नहीं लगता तब वे कहती हैं कि रिचार्ज के लिए भीख मांगना पड़े तो मांगों पर रिचार्ज हमेशा होना चाहिए इसके साथ ही एम टी मीना मनहर के द्वारा किसी काम में गड़बड़ी होने पर कहाती है कि ऐसा है तो अपने घर को छोड़कर दूसरे के घर पेल दो। विदित हो कि गांवों में पेल देने का मतलब किसी
फंड का दुरुपयोग
बताया जा रहा है कि एम टी मीना मनहर मितानिन संयोजक के नाम हर वर्ष एक फंड आता है जो मितानिनो के प्रशिक्षण आदि में खर्च करना होता है लेकिन एम टी मीना मनहर के द्वारा इस राशि को जबरदस्ती निकलवाया जाता है और साठ प्रतिशत राशि बेमतलब के कामों में खर्च कर दिया जाता है और कहने पर फंसा देने की धमकी दी जाती है। इस आशय की शिकायत जनदर्शन में मितानिनो द्वारा की गई है। इस मामले में एम टी मीना मनहर से वर्जन लेने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।
पुरुष के लिए उसके घर जाकर जबरदस्ती बैठ जाना होता है और यह अत्यंत अभद्र व्यवहार में आता है। मितानिनों द्वार विभिन्न विभागों में आवेदन दिया जा चुका है लेकीन कही से भी इनका निराकरण नहीं किया गया है, अगर मितानिनों के घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर मीटिंग से छुट्टी भी नही दिया जाता और छुट्टी मांगने पर मरने वाला मर गया जब तक छुट्टी नही मिलता तब तक किसी को कही नही जाना है, कहकर प्रताड़ित करती हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…