चर्चा में

जिले में शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाएं – कलेक्टर

-कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और स्कूल के छूटे हुए बच्चों का प्राथमिकता के साथ आधार कार्ड बनाने के दिए निर्देश

-जिले में छूटे हुए व्यक्तियों को लक्षित करते हुए आधार कार्ड बनाने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 

संजय सोनी

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के सभी व्यक्तियों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी और स्कूल के छूटे हुए बच्चों का प्राथमिकता के साथ आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

जिसके लिए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जिले के छूटे हुए व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आधार सेवा प्रदान करने के लिए विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। जिसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों, 5 से 18 वर्ष के बच्चों का स्कूल में एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार सेवा केंद्रों में आधार पंजीयन एवं बायोमेट्रिक ऑपरेशन हेतु कवर किया जाएगा। इसके लिए सभी आधार सेवा केन्द्रों, सीएससी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, पोस्ट ऑफिस, बैंक सहित अन्य विभागों को विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया है।

उन्होंने अधिकारियों को कैम्प लगाकर आधार बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आधार से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। इसकी रोकथाम के लिए जनसामान्य को अधिक से अधिक जागरूक करने कहा। उन्होंने आधार बनाने के लिए निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क लेने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति के सदस्यों को आधार सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में चिप्स द्वारा संचालित आधार सेंटर के ऑपरेटर को संबंधित कार्यालयों में अनिवार्य रूप से कार्य करने के लिए कहा।

जिससे जनसामान्य को आधार बनवाने में कोई समस्या न हो। उन्होंने सभी पेंशनधारियों का प्राथमिकता से शिविर लगाकर आधार अद्यतन करने के निर्देश कार्यालय प्रमुखों को दिए।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में आधार सेवा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही 10 वर्ष पूर्ण आधार कार्डधारियों को आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपने आधार कार्ड में दस्तावेज एवं डेमोग्राफी अपडेट कराने कहा। बैठक में यूआईडीएआई के प्रतिनिधि द्वारा आधार सेवा संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में चिप्स, बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं सीएससी द्वारा आधार सेवा संचालित है, जहां आधार पंजीयन एवं अद्यतन की सेवा दी जा रही है। जिसकी सतत निगरानी जिले में गठित आधार निगरानी समिति द्वारा की जानी है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी आधार सेवा केंद्रों के बाहर बोर्ड के माध्यम से केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं एवं निर्धारित शुल्क की सूची प्रदर्शित करना आवश्यक है।

साथ ही जिले में छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन कर आधार कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार रेगुलेशन के गाइडलाइन के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण पीओ एवं पहचान का प्रमाण पीओआई अपडेट कराना है।

इस दौरान ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा ने जिले में आधार बनाने के सबंध में दी जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आधार सेवा केन्द्रों में नवीन आधार पंजीयन नि:शुल्क एवं दस्तावेज या डेमोग्राफी अपडेट हेतु शुल्क निर्धारित है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, उप संचालक श्री बीएल ठाकुर, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री आदित्य खरे, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रतिनिधि, लीड बैंक मैनेजर, इंडिया पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

News36garh Reporter

Recent Posts

48 पौवा शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की…

9 hours ago

स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम, सीएमएचओ ने सभी से सजग रहने की अपील

बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी स्वाइन फ्लू की बीमारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग…

10 hours ago

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जयदीप गुप्ता ने सदस्यता अभियान 2024 महापर्व दल्ली राजहरा के वार्ड नं 21 में चलाया…

बलौद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी दल्ली राजहरा- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान 2024…

10 hours ago

घर में बंधे 7 भैसों को हाथी ने पटकर मारा दहशत में गांव

संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ठरकी मुनवा ग्राम में जंगली…

11 hours ago

हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जला रहकर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना की

विमल सोनी/रतनपुर - हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जला रहकर सुहागिनों ने पति की…

16 hours ago

कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

खिलेश साहू/धमतरी - दिनांक 04.09.2024 को प्रार्थी चन्द्रभान सिंह ठाकुर पित्ता स्व० बिहारी सिंह ठाकुर…

18 hours ago