संवाददाता/विकास कुमार यादव
बलरामपुर/सूरजपुर में आरक्षक पर गर्म तेल डालने और पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के साथ हवलदार तालिब शेख के पत्नी एवं बालिका की निर्मम हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को आज बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर के नेतृत्व में गोदरमाना से अंबिकापुर आते वक्त रांची से आने वाली यात्री बस जय बालाजी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है।बलरामपुर एवं सूरजपुर की पुलिस आरोपी को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सूरजपुर ला रही है।
इससे पूर्व बलरामपुर कोतवाली के सामने आरोपी कुलदीप साहू को बस से उतर कर बलरामपुर पुलिस ने कब्जे में लिया. कुलदीप साहू को साइबर सेल में रखकर 45 मिनट तक पूछताछ की गई और तस्दीक होने के बाद में सूरजपुर पुलिस को सौपा जा रहा है ।
ज्ञातव्य है कि सूरजपुर में तालिब शेख प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी के निर्मम हत्या करने के बाद जिला बदर का आदतन अपराधी कुलदीप साहू फरार हो गया था। मां बेटी की लाश मिलने के बाद सूरजपुर मैं भारी तनाव का माहौल बना रहा और आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर एवं गोदाम में आग लगा दी थी, तथा पास खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था।भीड़ को शांत करने पहुंचे सूरजपुर एसडीम को भी भीड़ ने दौड़कर हमला किया जो बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे थे। इधर सूरजपुर में इस निशांत हत्याकांड के बाद सूरजपुर जिला में तनाव का वातावरण था। पुलिस आरक्षक पर गर्म तेल उड़ाने और पुलिसकर्मी के परजनों की हत्या करने वाले आरोपी को तत्काल पकड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। मामले की गंभीरता देखते हुए सरगुजा आई जी.अंकित गर्ग सूरजपुर पहुंचे और उन्होंने विशेष टीमों का गठन कर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी। साइबर सेल और पुलिस की टीमों द्वारा लगातार आरोपों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
झारखंड के गढ़वा जिले में उसके लोकेशन मिलने के बाद कई नंबरों से फोन करने के बाद उसके कॉल को ट्रेस किया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद बलरामपुर पुलिस द्वारा आज दोपहर में गोदरमना से अंबिकापुर आते हुए आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर से में गिरफ्तार किया। सूरजपुर में आरोपी के साथ अन्य लोगों के संलिप्त होने की आशंका पर कुछ और संदेहियों को हिरासत में लिया गया है सघन जांच की जा रही है आज गमगीन माहौल में मनेन्द्रगढ़ में हवलदार तालिब शेख के पत्नी एवं बेटी का अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें सूरजपुर एसपी ने भी कंधा दिया.। मृतकों के अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस परिवार द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए 50000 के इनाम की घोषणा की गई थी और एनकाउंटर पर ₹100000 देने की घोषणा की गई थी।सूरजपुर में आरोपी को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच में पूछताछ कर रही है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…