संवाददाता/विकास कुमार यादव
बलरामपुर/ भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामानुजगंज एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के सयुंक्त तत्वाधान में विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत चिनिया में स्टेट बैंक रामानुजगंज के सेवा क्षेत्र में आने वाले ग्रामों चिनियां, शिवपुर, छत्तरपुर, इन्द्रपुर, कमलपुर, चाकी एवं लावा महिलाएं जो बिहान से जुड़ी हुई है। उनके बीच वितिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार झा द्वारा एनआरएलएम बिहान के प्रकरणों का एक सप्ताह के समय-सीमा के शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत् नये समूहों का तत्काल खाता खोलने, व्यक्तिगत खाता खोलने हेतु जीरो बैलेंस पर खाता खोलने (अनिवार्य है) कहा गया। साथ ही उन्होंने सदस्यों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् बीमा करते हुये सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विशेष पहल तथा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित बिहान की की महिला सदस्यों से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना खाता व आधार नंबर नहीं दें। साथ ही किसी प्रकार के ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को ना देने की सलाह दी गई। साथ ही उन्होंने बैंक लिंकेज के आलावा जो व्यक्ति अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो इसे मुद्रा लोन के तहत् 01 लाख तक लोन देने की बात कही गयी। आज के वितिय साक्षरता शिविर में स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार झा, फिल्ड आफिसर रामाकांत दुबे एवं सपोर्टिंग स्टाफ सुनील गुप्ता एवं एनआरएलएम बिहान रामचंद्रपुर से बीपीएम, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी एवं एफएल सीआरपी व अन्य कैडर उपस्थित थे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…