सारंगढ़ संवाददाता – अशोक मनहर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीपी श्री विजय ठाकुर बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16.10.2024 को थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे व साइबर प्रभारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम द्वारा आत्मानंद स्कूल सरसीवा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कुली बालक, बालिकाओं व शिक्षकगणों के उपस्थिती में ऑनलाइन फ्रॉड सायबर फ्राड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर, डायल 1930 के उपयोगिता के बारे मे समझाया गया, फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई,
पहले ओटीपी पूछ कर करने वाली ठगी, वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटारशन, और शेयर मार्केटिंग ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाने वाली ठगी के बारे में एवम ,यातायात नियम व अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई जिसमें महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें पुलिस तक सीधे पहुंचा सकती हैं, इत्यादि के संबंध में जागरूक कर जानकारी दी गई और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बालक,बालिकाओं द्वारा बड चढ़कर भाग लिए। कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी जिला पंचायत के संचार एवं संकर्म सभापति श्रीमति पूजा राजू सिन्हा को…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज लखनपुर में युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान समतलीकरण खेल…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुराग सिंह देव को गृह निर्माण मंडल आयोग…
हर वर्ष 10 अप्रैल को इंटरनेशनल होम्योपैथी डे (International Homoeopathy Day) मनाया जाता है। यह…
अक्सर जब हमारे चेहरे पर कील मुहांसे होते है तो हम उसे ठीक करने के…
गर्मी के मौसम में कुछ ऐसा चाहिए होता है जो शरीर को ठंडक दे, पाचन…