कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास
कोरबा न्यूज 36गढ़ :– कोरबा जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र अजगरबाहर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम डीडासराई के श्री राम चरित मानस दशहरा उत्सव समिति द्वारा सातवां वर्ष का दशहरा उत्सव पूरे हर्षोल्लास पूर्वक एवम् धूमधाम से संपन्न हुआ इस दशहरा उत्सव में देवपहरी सरपंच मा बंधन सिंह कंवर के अध्यक्षता में प्रथम बार रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शामिल हुए जिससे दशहरा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी, वर्तमान विधायक माननीय फूलसिंह राठिया जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर दशहरा उत्सव में शामिल लोगों का उद्बोधन दिए तथा सहयोग किए एवम उनके प्रतिनिधिगण कार्यक्रम में शामिल हुए साथ में कई मांगों के लिए आवेदन लिए।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लेमरू थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का उद्बोधन प्राप्त हुआ एवम उनके पूरे स्टॉप का रातभर बहुत बढ़िया सहयोग प्राप्त हुआ जिससे कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न करने में सहयोग मिला, डीडासराई दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष राजाराम कंवर एवम् एकल अभियान कार्यकर्ता चंद्रा कुमार राठिया ने अध्यक्षता,मुख्य अतिथि विशिष्ट, गणमान्य नागरिकों के साथ साथ कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का साधुवाद,धन्यवाद , आभार प्रकट किए l
यह कार्यक्रम सुबह एकल हरिकथा कार्यकर्ता पतंग सिंह कंवर के द्वारा पूरे विधि विधान से मां दुर्गा के चरण चिन्ह को जजमान नेपाल सिंह के माध्यम से स्थापना करते हुए सभी ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक शस्त्र पूजन के साथ एकल अभियान के पद्धति से ओंकार मंत्र गायत्री मंत्र विजय महामंत्र हनुमान चालीसा पाठ के साथ कीर्तन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जो दिनभर चला,जिसमे 9 गांव से प्रतिभागी शामिल हुए,इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष की तरह दोपहर एवम् शाम के लिए गांव वालों के तरफ से भोजन व्यवस्था किया जाता है इस दिन डीडासराई के गली में आसपास कटघोरा नगर के दुकान भी लगता है जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ जाती है शाम को भोजन के बाद डीडा सराई के प्रसिद्ध कर्मा पार्टी द्वारा श्री राम जी के पूरे सेना को स्वागत करते हुए लाकर रावण वध करवाते हुए सामूहिक आरती के साथ अतिथियों का स्वागत और उद्बोधन के साथ दशहरा उत्सव के मुख्य कार्यक्रम रात्रिकालीन कार्यक्रम डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाता है ।
इस कार्यक्रम के डांस प्रतियोगिता के एकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु ईश्वरी देवांगन कनसरा, द्वितीय स्थान कु आरती, जाता डांड, तृतीय स्थान कु दिशा राठिया डीडा सराई, चतुर्थ स्थान कु हसीना बंजारी डांड,पंचम स्थान कु गीता पैकरा कनसरा, षष्टम स्थान कु त्रास मांझी कोसमौहा ने कब्जा किए एवम ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कान्हा ग्रुप देवपहरी, द्वितीय स्थान में बद्री राठिया टीम डीडासराई, तृतीय स्थान में कृति देवांगन की टीम देवपहरी, चतुर्थ स्थान पर सुमन डांस ग्रुप कूटरुवा , पंचम स्थान कृत्या डांस ग्रुप गढ़ उपरोड़ा, षष्टम स्थान सुकृता डांस ग्रुप साखो के बच्चों ने अपनी सुंदर कला प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया छोटे छोटे बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में शामिल होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए,
उसी प्रकार कीर्तन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीडापाठ से आनंद कुंवर, द्वितीय स्थान पर जाताडांड की कीर्तन मंडली , तृतीय स्थान पर चुइया से फुलेश्वरी राठिया, चतुर्थ स्थान पर मेजबान डीडासराई की कीर्तन मंडली रही ।डीडासराई के रामचरित मानस दशहरा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य मंच संचालक डॉ कृष्णा कुमार कंवर पूर्व एकल आचार्य एवम् एकल अभियान कार्यकर्ता चंद्रा कुमार राठिया (सोशल मीडिया)द्वारा किया गया,इस अवसर पर एकल अभियान संच समिति प्रेमदास महंत,धनसिंह कंवर पूर्व जनपद सदस्य,हरिशंकर यादव पंच, देवपहरी उपसरपंच परमेश्वर पैकरा, वर्तमान जनपद सदस्य पूरन सिंह मंझवार, लेमरू सरपंच आनंद राम मंझवार, माखुरपानी सरपंच बहोरन मंझवार,हरि देवांगन,कृपाल कंवर,ज्योति रौतिया एकल आचार्य,बलराम यादव,सत्य नारायण पैकरा एकल कार्यकर्ता एवम् बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाए।इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए जगदेव सिंह राठिया एवम् समिति अध्यक्ष राजाराम कंवर द्वारा पूरे ग्राम वासियों द्वारा बहुत सुंदर ढंग से 15दिन पूर्व कार्य नियोजन किया जाता है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…