कोरबा न्यूज 36गढ़ :–
कोरबा जिला मुख्यालय के करीब 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के मोहल्ला कुदरीपारा से मुख्य मार्ग मांझीपारा तक का कच्ची सड़क है जो बहुत ही खराब हो गई है । इसमें औंराकछार , विष्णुगोपाल के घर से मांझीपारा तक का रास्ता इतना खराब है कि लोगों का आना जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।
बरसात के पानी के कटाव से कच्ची सड़क नाला का रुप धारण कर लिया है। भूतपूर्व सरपंच द्वारा बरसात के बाद हर साल मुरुमीकरण कराया जाता था, ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के वर्तमान सरपंच सरपंच लक्ष्मी सिंह तंवर पिछली बरसात के बाद मुरुमीकरण नहीं कराया गया इस कारण इस बरसात के बाद रोड़ और बहुत खराब हो गई ।
इस कच्ची सड़क से कोरबा तरफ जाने के लिए 10 किलोमीटर का सफर अजगरबहार तरफ से घूमकर) तय न करने पड़े इसके लिए ग्राम नरबदा के नागरिक भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं । ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के सरपंच का ध्यान इस ओर जा ही नहीं रहा है जबकि कुदरीपारा के नागरिकों द्वारा कई बार सरपंच को इस सड़क की समस्या को अवगत कराया गया है, लेकिन पंचायत के मुखिया के द्वारा अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।
कोरबा संवाद दाता – कृष्णादास
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…