चर्चा में

गिरदावरी कार्य की सत्यता सुनिश्चित करने के लिए मौके का करें मुआयना

-राशन कार्ड नवीनीकरण 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

संवाददाता/ विकास कुमार यादव

बलरामपुर / संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र और समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करें। विशेष रूप से राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों, अविवादित/विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, और सीमांकन से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने अविवादित/विवादित नामांतरण और खाता विभाजन से संबंधित प्रकरणों की अनुविभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने विवादित नामांतरण और खाता विभाजन से जुड़े मामलों की न्यायालयवार समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के गिरदावरी कार्य की समीक्षा भी प्रमुखता से की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे समय पर गिरदावरी कार्य पूरा करें और इसकी सत्यता सुनिश्चित करने के लिए मौके का मुआयना करें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किसानों के पंजीयन और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से किसानों के पंजीयन की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरी तरह दुरुस्त किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अब तक स्वीकृत सभी लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने 2024-25 में स्वीकृत आवासों की प्रगति पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री जनमन आवास निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि शेष बचे कार्डों का नवीनीकरण 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए सभी हितग्राही परिवारों के सदस्यों का आधार कार्ड और अंगूठे का ई-केवाईसी अनिवार्य है। कलेक्टर ने अधिकारियों को घर-घर जाकर इस प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र परिवारों को समय पर इसका लाभ मिल सके। साथ ही कलेक्टर बैठक में सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित छात्रावासों और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करें और आवश्यक सुधार हेतु कार्यवाही करें।

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री एक्का ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर आयोजित जनजाति समाज गौरव कार्यक्रम में शामिल हुए कांकेर के पूर्व सांसद मोहन मंडावी

रिपोर्ट-खिलेश साहू आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली परंपरा की संवाहक है - मोहन मंडावी धमतरी…

3 hours ago

महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, जशपुर की श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव,…

3 hours ago

सलमान खान को फिर मिली धमकी, 5 करोड़ नही दिए तो होगा बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के…

4 hours ago

विनोद कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, फूफा घसीराम यादव पर लगाए गंभीर आरोप

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा :लच्छनपुर स्थानीय निवासी विनोद कुमार यादव…

4 hours ago