कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और सुख संमृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत करती है। पूरे दिन निर्जल रह कर यह व्रत किया जाता है और शाम को चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत का पारण किया जाता है l
इस वर्ष करवा चौथ किस दिन मनाया जायेगा इस पर थोडा संशय बना हुआ है l कुछ 19 अक्टूबर को तो कुछ 20 अक्टूबर को सही तिथि मान रहे है l चतुर्थी तिथि 19 अक्टूबर, 2024 को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 20 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। हिन्दू धर्म में किसी भी व्रत या त्यौहार को उदया तिथि के अनुसार मनाया जाता है इस प्रकार देखे तो व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जायेगा l जबकि करवा चौथ में शाम को चंद्रमा पूजन का विधान है इस प्रकार देखें तो 19 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जायेगा l
भद्रा से पहले ग्रहण कर लें सरगी –
इस वर्ष करवा चौथ पर 20 अक्तूबर को 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा। करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ समय 20 अक्तूबर 2024 को शाम 5:46 बजे से शुरू हो रहा है। यह शुभ मुहूर्त 19:02 तक रहेगी। करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06:24 से 06:46 तक रहती है। करवा चौथ व्रत की शुरुआत भद्रा काल शुरू होने से पूर्व ही हो जाएगी। ऐसे में व्रती सूर्योदय से पहले स्नान कर सरगी ग्रहण कर लें और व्रत का संकल्प ले लें।
व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद नए वस्त्र धारण कर और ईश्वर का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। ध्यान रहे की काले और सफ़ेद रंग के वस्त्र व श्रृंगार ना करें l
घर के मंदिर की दीवार पर गेरू से फलक बनाकर करवा का चित्र बनाएं। अब शाम की पूजा के दौरान फलक वाले स्थान पर चौकी रखकर उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर शिव-पार्वती की तस्वीर स्थापित करें।
पूजा की थाली में दीप, सिंदूर, अक्षत, कुमकुम, रोली और मिठाई आदि शामिल करें। साथ ही करवे में जल भरकर रख लें। शाम को खुद भी 16 श्रृंगार करें व पूजा के दौरान मां पार्वती को 16 शृंगार सामग्री अर्पित करें और विधि-विधान से शिव-शक्ति की पूजा-अर्चना करें। पूजा के अंत में करवा चौथ की कथा सुनें। रात में चांद निकलने के बाद छलनी से चंद्रमा के दर्शन कर चंद्रदेव की पूजा करें। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर अपने व्रत का पारण करें।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…