न्यूज़ 36गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
बालोद:
पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर, यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर एवं थाना कोतवाली बालोद प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में आज दिनांक 17.10.2024 को आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर बालोद शहर में यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर यातायात कार्यालय में व्यापारी संघ/दुकानदारो की मीटिंग लिया गया। मीटिंग के दौरान बालोद शहर के वयस्तम मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में मालवाहक वाहनों के प्रवेश समय प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक निषेध किया गया है। शहर के सी मार्ट, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल, पुराना नगर पालिका में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
इस मीटिंग के दौरान व्यापारीयों को रात्रि 08.30 बजे के बाद एवं प्रातः 10.30 बजे के पुर्व तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनो से समानो के लोडिंग-अनलोडिंग करने हेतु निर्देश दिया गया है। व्यापारीयों से अनुरोध किया गया कि अपने दुकानों के सामने चारपहिया वाहनों की पार्किंग न करने दे एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावे साथ ही एक कैमरा का फोकस रोड़ में करने हेतु आग्रह किया गया जिससे किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने की स्थिति महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया जा सकें।
पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा अपील किया गया कि वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनांे की पार्किंग करें एवं व्यापारीयों/दुकानदारांे के द्वारा अपने दुकानोें के सामने अनाधिकृत रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय नहीं करंे साथ ही अपने दुकानो के सामने पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रखने की हिदायत दी गयी। मीटिंग में सोहन लाल जैन, राजू पटेल, प्रवीण टीनखेडे, पूनमचंद गुप्ता, पवन बाफना, दीपक साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, चितरंजन सोनी, धरम टाटीया, रेखचंद देवांगन, भवानी शंकर शर्मा, हरजीवन दास, गुप्ता बर्तन भंडार एवं गुड्डा गैरेज संचालक, अन्य व्यापारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…