पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप
साइबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के दस विद्यालयों के लगभग 850 छात्र हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शामिल
दिनांक 5 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक संचालित साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के विद्यालयों में दिनांक 14 और 15 अक्टूबर को साइबर जागरूकता और साइबर सिक्योरिटी विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 850 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
साइबर सिक्योरिटी विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षकगणों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें A3 साइज पेपर पर पोस्टर बनाने की प्रतिस्पर्धा रखी गई थी । जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (SAGES), कुंजन बाई चौकसे स्कूल, मुख्यमंत्री दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल कुडकई ने, गौरेला थाना क्षेत्र के अमिता शिक्षा निकेतन, मुख्यमंत्री दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल सारबहरा ने और मरवाही के लोहारी के गर्ल्स स्कूल एवं मुख्यमंत्री दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल मरवाही के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
प्रतियोगिता के आयोजन में थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक नवीन बोरकर, थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक सनीप रात्रे, थाना प्रभारी मरवाही गंगा प्रसाद बंजारे, साइबर सेल जीपीएम के एएसआई मनोज हनोतिया, आरक्षक दुष्यंत मशराम एवं यातायात शाखा के एएसआई नवीन मिश्रा समेत सभी थानों के अधिकारी कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल भट्ठी का फूटा लावा, झुलस गए 13 कर्मचारी – प्रबंधन…
संवाददाता - संजू वैष्णव थाना बाराद्वार- प्रार्थी दिनांक 05.03.25 को थाना उपस्थित आकर कि लिखित…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल लखनपुर, 12 अप्रैल 2025: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लखनपुर…
भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है. इस क्रूरता का…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 30 से…