कोरबा संवाददाता:–कृष्णादास
कोरबा न्यूज 36गढ़ :–कोरबा जिले के ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के पिछले वर्ष की भांति द्वितीय वर्ष भी दशहरा उत्सव डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कई जिलों से प्रतिभागियों ने सोनगुढ़ा के मंच में अपनी सुंदर प्रतिभा का परिचय देते उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया,इस कार्यक्रम में श्रीराम जी के सेना को आकर्षक झालर लाइट से प्रसिद्ध कर्मा पार्टी द्वारा नृत्य करते हुए रावण दहन के लिए पूरे गांव के सभी घरों से पूजा आरती कराते हुए दशहरा मैदान पहुंचकर रावण दहन किया गया तत्पश्चात मंच में श्रीराम की झांकी को सामूहिक आरती किया गया,जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा सरपंच लक्ष्मी तंवर जी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि गण एवम् जनपद स्तर के पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही।
ग्राम सोनगुढ़ा की महिला कमांडो फोर्स एवम् युवा समिति ने हजारों की संख्या को बढ़िया हैंडल किया। सोनगुढ़ा स्कूल मैदान अनेक प्रकार के दुकानों से सजी हुई थी।मंच संचालक संतोष एवम साथी द्वारा किया गया।ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 16000रू का पुरस्कार विजेता हमर छत्तीसगढ के धरोहर भांवर खोल (मंडवा रानी)की टीम रही, द्वितीय स्थान 8000रू पर श्रद्धा डांस ग्रुप बिलासपुर, तृतीय स्थान 5000रू फन्नी ब्वॉयज डांस ग्रुप दादर खुर्द, चतुर्थ स्थान 2500रू यूनिटी डांस ग्रुप कोरबा ,पंचम स्थान 1500रू छइयां भुइयां ग्रुप सिद्ध बाबा धाम एवम् एकल युगल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 6000रू ठगिया दुलारी युगल डांस, द्वितीय स्थान 4000रू काजल, पायल जशपुर युगलडांस, तृतीय स्थान 3000रू संजना सोनी बिलासपुर, चतुर्थ स्थान 2000रू शिव तांडव चांपा युगल डांस,पंचम स्थान 1000रू बबली एकल डांस चैतुर गढ़ ने अपनी अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर डांस प्रतियोगिता निर्णायक टोली को स्थान देने के लिए मजबूर कर दिया।
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर सूचना मिली की दो महिलाओं…
कोरबा संवाददाता - कृष्णा दास न्यूज 36 गढ़ :– कोरबा जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में…
(लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल) भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव मनाये जाने को लेकर 20 अप्रेल…
पाली संवाददाता - दीपक शर्मा पोड़ी उपरोड़ा और पाली के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को…
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत के मामले अपोलो के फर्जी डॉक्टर और…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव करतला:-सरपंच संघ करतला ब्लॉक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से…