नारायणपुर संवाददाता – जितेन्द्र बिरनवार
राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक में रामकृष्ण मिशन के बच्चे 5 गोल्ड मेडल के साथ 15 मेडल जीत कर बने राज्य चैम्पियन
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के 12 बालकों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आयोजित 24वा राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जिम्नास्टिक खेल में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 15 मेडल अपने नाम किया।अंडर 14 ग्रुप में चि अर्जुन पोयाम ने सर्वाधिक दो गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस ग्रुप में शंकर कर्मा ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसी ग्रुप में विक्रम वड्डे ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अंडर 14 में बस्तर संभाग प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बना।
अंडर 17 ग्रुप में चि रवि उसेंडी ने एक गोल्ड मेडल और चि पुष्पदंत कोर्राम ने एक सिल्वर मेडल जीत कर बस्तर संभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुल मिलाकर 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आश्रम के साथ साथ नारायणपुर जिले को भी गौरवान्वित किया है। अगले महीने कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के लिए इन पांच बालकों का चयन किया गया है।रामकृष्ण मिशन आश्रम प्रबंधन ने बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे कोच आश्रम के भूतपूर्व विद्यार्थी श्री पिंटूराम जुर्री के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। नारायणपुर के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी ने भी बच्चों बधाई और शुभकामनाएं दिए। विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य ने कहा हमे अब राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन के लिए मेहनत करना होगा और मुझे आशा है हमारे बच्चे इसको करके दिखाएंगे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…