ओडगी संवाददाता – लव दुबे
ओडगी।। ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदरपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ।
7 दिनों से चल रहे इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसका समापन फाईनल मुकाबले में चपदा की टीम ने खाडापारा को 8 विकेट से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिवबालाक यादव जनपद उपाध्यक्ष व आशीष प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि खुशी राम पाण्डेय, राजाराम यादव तथा पूर्व सरपंच केशव प्रसाद सिंह, हौसला राजवाड़े इस मैच के संरक्षक राममोहर यादव इन सभी अतिथियो का कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया,
चपदा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए खाडापारा के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 125 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चपदा टीम के बल्लेबाजों ने अपने जौहर दिखाते हुए लगभग 13 ओभर में सुधाकर के आतिशी पारी की बदौलत 126 रनो का विशाल स्कोर को आसानी से हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
आशीष प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की,उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।आगे उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है, जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए।इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है। आए अतिथियों के द्वारा चपदा को प्रथम पुरुस्कार 15000 रुपए एवं ट्रॉफी, वही उपविजेता खांडापारा के टीम को द्वितीय पुरुस्कार 7500 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम में कमेटी के दिलीप कुमार यादव, राजकुमार यादव, नीतिश कुमार सिंह, सहित सभी ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस मैच का कमेंट्री रमेश सारथी,राजन यादव, दुर्गेश यादव तथा अन्य के द्वारा किया गया, तथा मैच में मंच संचालन लव दुबे के द्वारा किया गया
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…