सक्ती संवाददाता – दीपक ठाकुर
बाराद्वार – नगर में लगातार सड़क दुघर्टना हो रही है जिसमें स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों की जान जा रही है ।
आज सुबह तड़के लगभग पांच बजे मुक्ताराजा निवासी बिंदिया बरेठ पिता श्याम प्रसाद बरेठ उम्र 21 वर्ष उसकी भाभी अकांक्षा बरेठ पति युवराज बरेठ उम्र 22 वर्ष तथा उनकी पड़ोसी सीमा भैना पिता कैलाश भैना उम्र 21 वर्ष नेशनल हाईवे में घूमने जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रेलर गाड़ी के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए तीनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उन तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।इधर सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग तथा पुलिस बल भी मौके पर पहुंची नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी और एस आई अनवर अली ने स्थिति को देखते हुए पिड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और मौके से लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जिस प्रकार से लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी उससे चक्काजाम की स्थिति बनते नजर आ रही थी चूंकि लगभग एक वर्ष पहले ही सीमा भैना की छोटी बहन को मुक्ताराजा बस स्टैंड के पास एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। कैलाश भैना नगर पंचायत के पूर्व पार्षद भी रहे हैं उनकी चार लड़कियां थी जिसमें सबसे छोटी बेटी का एक वर्ष पहले सड़क दुघर्टना में और तीसरे लड़की सीमा भैना की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।मुक्ताराजा सहित पूरे नगर में एक साथ तीन मौत होने से पूरा नगर गमगीन है।
सीमा भैना बिंदिया बरेठ आकांक्षा बरेठ
बिंदिया और सीमा आरक्षक भर्ती की तैयारी में जुटी थी
बिंदिया और सीमा सहेली थी और दोनों पढ़ाई में अच्छी थी साथ ही दोनों आरक्षक भर्ती की तैयारी में जुटी थी सुबह दोनों दौड़ की तैयारी करती थी ।
नगर क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत
नगर क्षेत्र में भीमकाय वाहनों की आवाजाही है नगर क्षेत्र में भी बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहन वाले अत्यधिक गति से चलते हैं जिससे सड़क बनने के बाद से दुर्धटना की संख्या बढ़ी है। नेशनल हाईवे के ठेकेदार के द्वारा नगर सीमा से पहले कहीं भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे वाहन चालकों को जानकारी ही नहीं हो पाता है कि आगे आबादी क्षेत्र है साथ ही स्पीड ब्रेकर होने से गति में कमी आएगी। नगर पंचायत की ओर से नगर क्षेत्र के मुख्य चौकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन अभी भी कयी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है जिससे ऐसी दुर्धटना को अंजाम देने वाले गाड़ियों को इसकी मदद से पकड़ा जा सके।
एस पी अंकिता शर्मा से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की थी मुलाकात
लोकसभा चुनाव के समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एस पी अंकिता शर्मा से मुलाकात कर स्पीड ब्रेकर तथा सीसीटीवी की नगर में आवश्यकता को बताया था जिस पर उन्होंने थाने में उस समय पदस्थ निरिक्षक गगन वाजपेई को इस हेतु प्रयास करने के लिए कहा गया था लेकिन नतीजा आज तक कुछ नहीं निकला है जिससे सड़क दुघर्टना में मासूमों की जान जा रही है।
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…