विमल सोनी/बिलासपुर –
लगभग हर दिन रतनपुर इलाके के किसी न किसी हिस्से से सड़क दुर्घटनाओं की खबरे अब आम हो गई है. इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा रही है लेकिन आम आदमी को इससे फरक पड़ता नहीं, बीते कुछ दिनों से रतनपुर इलाके मे हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाये जिससे क़ी आदमी क़ी मौत हो जा रही अस्पताल तक पहुंचने या पहुंचाने का समय नहीं मिल पा रहा,.
क्या हो सकती है इन अनहोनी घटनाओ को रोकने का उपाय,. कुछ प्रशाशन ट्रेफिक, पुलिस क़ी जिम्मेदारी इस ओर नहीं बनती ये सवाल लोगो क़े मन मे है,.?
लगभग हर दिन इलाके के किसी न किसी हिस्से से सड़क दुर्घटनाओं की खबरे अब आम हो गई है. इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा रही है लेकिन आम आदमी को इससे फरक पड़ता नहीं दीखता. हां, जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है, तब खूब हो-हल्ला मचता है, पर फिर कुछ दिनों बाद सब शांत हो जाता है. प्रशासन नये – नये नियमों की बात कर, कुछ दिनों के लिए सड़कों पर अभियान चलाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि हम सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित कैसे बनाएं?
सड़क दुर्घटनाओं के कारण
अधिक गति से वाहन चलाना – भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्र में गति सीमा का पालन न करना.विचलित ड्राइविंग – मोबाइल गैजेट्स, डीवीडी प्लेयर, बच्चों या पालतू जानवरों के हस्तक्षेप के कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना – गाड़ी चलाने से पहले या चलाते समय शराब पीने से चक्कर आना, दृष्टि धुंधली होना और एकाग्रता में कमी होना.टेलगेटिंग- किसी अन्य वाहन के पीछे बहुत करीब से गाड़ी चलाने पर, यदि आगे वाला वाहन अचानक ब्रेक लगा दे, तो टक्कर हो जाती है.सिग्नल जंपिंग- ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर सिग्नल पार करने से अव्यवस्था और दुर्घटनाएं होती हैं.गलत ओवरटेकिंग – मोड़ पर या गलत दिशा से ओवरटेक करना.वाहन चलाते समय हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता,
सड़क दुर्घटनाओं में मौसम भी एक बड़ी भूमिका निभाता है. जी हाँ, बारिश, कोहरा, तेज़ हवाएँ या पानी से भरी हुई सड़कें फिसलने के कारण सड़क दुर्घटनाएँ पैदा कर सकती हैं. बारिश के मौसम में गड्ढे और खुली नालियाँ ऐसी आपदाओं का कारण बनने वाले शक्तिशाली खतरों के रूप में कार्य करती हैं . वाहन विफलताएं : खराब रखरखाव वाले वाहन सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं . खराब ब्रेक, पुराने टायर, टूटी हुई टाई रोड आदि इसके लिए जिम्मेदार हैं. खराब रियर व्यू मिरर, इंडिकेटर और टेललाइट्स जोखिम को और बढ़ा देते हैं.
सड़क एवं यातायात की स्थिति
ड्राइवरों के लिए खराब सड़कें एक खतरा हैं. गड्ढे, खुली नालियां, मलबा और फैला हुआ तेल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. स्पीड ब्रेकर की कमी ने खतरों को और बढ़ा दिया है.
कब-कब हुई सड़क दुर्घटनाएं
14 जुलाई 2024 : स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर,18 अक्टूबर 2024 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 1 की मौत.17 अक्टूबर 2024 ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत. पूरा बिता एक सफ्ताह ओर अब हो रही दुर्घटनाये आखिर कौन जिम्मेदार, आम जनता आम नागरिक क्या करे कैसे करे, ये सोचने का विषय है.
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…