सरगुजा संवाददाता – अजय गौतम
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आज दिनांक 21.10.2024 को जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम के अंतर्गत जनजातीय महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक आयुक्त श्री देवराम प्रसाद नागेश जी आदिवासी विभाग के द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के बारे गलत धाराणायें आरोपित की गयी है जबकी जनजातीय समाज अपनी समृद्ध पराम्पराओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सदा से जागरुक रहा है, जनजातीय समाज ने जल,जंगल एवं सस्कृति की रक्षा के लिए असाधारण शौर्य एवं पराक्रम दिखाया है, हम सबको जनजाती महानायको के जीवन से प्रेरणा लेकर सकारात्मक दिशा में सामर्थ्य को लगाना चाहिए।
नागेश जी ने प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया। नृत्य प्रतियोगिता में शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्रशिक्षणार्थीयों ने अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया जिसमें संस्था की प्राचार्य महोदया श्रीमती पूर्णिमा पटेल एवं श्रीमती अभिसारिका सिंह भी सम्मिलित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती फुलेश्वरी पैकरा ने प्रशिक्षणार्थीयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम के माध्यम से समाज में चेतना जागरण होता है एवं नृत्य प्रतियोगिता कि गुणवत्ता को देखकर सराहना व्यक्त किया।
प्रदर्शन कार्यक्रम कि संयोजक श्रीमती संतोष त्रिपाठी जी ने आभार व्यक्त किया एवं आगामी कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए सबकी सहभागिता हेतु आग्रह भी किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश सोनी एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक श्री अनवील विमोन मिंज सहित संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारी/कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित रहे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…