रायपुर –
प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता व छ. ग. शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री ननकी राम कँवर जी ने धान खरीदी केन्द्रो (धान उपार्जन केंद्र) मे विगत 17 वर्षो से कार्यरत पुरे प्रदेश मे 2739 डाटा एंट्री आपरेटरो को खाद्य विभाग मे विलय कर सविदा वेतनमान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखें है।
18 अक्टूबर से प्रारंभ एक माह से अधिक लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन करने वाले धान खरीदी केन्द्रो में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रतिनिधि मण्डल जिसमे ऋषिकांत मोहरे,हेमंत कुमार साहू, माखन यादव, तोमल साहू संजय कँवर, मालिक राम, राजकुमार पटेल, गंगाधर राठिया ने 21 अक्टूबर को पूर्व गृहमंत्री श्री ननकी राम कँवर जी से मुलाक़ात कर अपनी समस्या व मांग से अवगत कराया और बताये की पुरे छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्र मे पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटरो को कार्य करते हुए 17 वर्ष बीत चुका है और आज तक विभाग तय नही हुआ हैं।
DocScanner Oct 21, 2024 4-35 PM
वर्ष 2007 मे खाद्य विभाग के आदेश -निर्देश मे सहकारी समितियों मे संविदा पर नियोजित किया गया है एवं वर्तमान समय मे 12 माह संविदा अवधि मे कार्यरत है। संविदा वेतनमान 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ भी प्रदेश के डाटा एंट्री आपरेटरो को नही दिया जा रहा है जबकि प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों के लिए यह नियम लागु है। सभी डाटा एंट्री आपरेटरो को कार्य करते हुए 17 वर्ष हो चुका है इसके बावजूद सरकार कोई विभाग देने के बजाये आउटसोर्सिंग भर्ती करने की तैयारी में है इस तरह से हम सभी कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है, अपनी व्यथा डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को सुनाई जिस पर श्री कंवर ने प्रदेश के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरो को 27 प्रतिशत संविदा वेतनमान का लाभ देकर खाद्य विभाग में विलय करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है।
आज का पंचांग तिथि चतुर्दशी 27:23 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 15:06 तक प्रथम करण गारा…
(लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल) स्थापना दिवस पखवाड़ा के अवसर पर लखनपुर मंडल में सुशासन तिहार…
संवाददाता - शब्बीर कुरैशी सनातन शक्ति यात्रा 2025 क्या है? सनातन शक्ति यात्रा 2025, हिंदू…
राजपत्रित अधिकारी के साथ स्वंय के द्वारा सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य संवाददाता/विकास…
(बलरामपुर संवाददाता – विकास यादव) बलरामपुर 10 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी "मुख्यमंत्री तीर्थ…
दावा आपत्ति 23 अप्रैल तक आमंत्रित संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय…