बलरामपुर संवाददाता – विकास कुमार यादव
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 27 नवम्बर को
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षाण कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसमें दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 की गई थी। परन्तु निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा/आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि के संबंध में संशोधित करते हुए वृद्धि कर 30 अक्टूबर 2024 तक किया गया है। साथ ही फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए जारी कार्यक्रम के आदेश में संशोधन किया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरपालिका बलरामपुर अमित श्रीवास्तव ने समस्त मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी किये गये संशोधन आदेश से अवगत कराते हुए बताया अब दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार समय दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 08 नवम्बर 2024 तक दावे/आपत्ति का निपटारा किया जाएगा साथ ही इसी दिन प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी। 12 नवम्बर 2024 को प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा। दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख-निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर, 20 नवम्बर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 22 नवम्बर 2024 तक चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 25 नवम्बर 2024 तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना व अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 नवम्बर 2024 तक किया जाएगा।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…