जांजगीर चाम्पा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल
महाआरती का सनातन धर्म जागरण की दिशा में महती भूमिका …अधिवक्ता चितरंजय सिंह
जिला जांजगीर चांपा शक्ति नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 75 वीं महाआरती में शामिल पंडित राज पांडे (मां चंडी देवी श्री सिद्ध पीठ, केरा) के साथ हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित राज पांडे ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर अभिभूत हूं तथा हनुमान लला के साथ ही श्री सिद्ध हनुमान परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं तथा हनुमान लला के चरणों में प्रार्थना है कि प्रभु की कृपा सब पर बनी रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हनुमान परिवार की महा आरती का सनातन हिन्दू धर्म जागरण में महती भूमिका है जो हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हनुमान परिवार के सतत प्रयास से आज हिंदू समाज सशक्त हो रहा है ।
आज सभी ने मंगलवार की 75 वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।साथ ही आज हनुमान जी का श्रृंगार विराज लाल रावत तथा भोग प्रसाद यातायात थाना के साथ गुप्त भक्त के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, अविनाश गबेल, मन हरण चौहान, रवि देवांगन, सुरेंद्र ठाकुर व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा, मन हरण चौहान की ओर से कराया गया। इन पलों में मौलिश्वर महादेव का लगातार 700 दिनों तक अभिषेक श्रृंगार करने वाले अमित तंबोली को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से अभिनंदन किए गया।
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:35 तक नक्षत्र कृत्तिका 18:49 तक प्रथम करण बालवा 07:20…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भेंडरवानी में बहिर्गामी सरपंच श्रीमती…
सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर प्रार्थी चैत राम डहरिया पिता स्व. संतु राम डहरिया उम्र…
लगातार अपने तीन मैच में जीत दर्ज करते हुए कोरबा की टीम ने बिलासपुर ,सरगुजा,बस्तर…
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन और अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य जागरूकता…
कनाडा में सोमवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हैं। इस चुनाव में…