चर्चा में

ट्रक वाले से लूट एवं मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

-दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में चोरी,लूट, एवं मारपीट के पांच प्रकरण पूर्व में भी है दर्ज

खिलेश साहू/धमतरी –

21.10.2024 शाम करीबन 07:30 बजे प्रार्थी मो.आजाद अंसारी पिता मो.रजा अंसारी उम्र 31 वर्ष ग्राम मोहनी थाना रामपुर नेकिन जिला सीधी (म.प्र.) का रहने वाला जो ट्रक क्र० MH-37-W-1100 का चालक है जो अपनी ट्रक को धमतरी से आमदी जाने के मार्ग पर धमतरी में रत्नाबांधा रोड पर स्थित श्री गोपाला अस्पताल के पास खड़ी कर दवाई लेने गया था वापस अपने ट्रक में जैसे ही बैठा वैसे ही दोनों आरोपी हमे आगे तक लिफ्ट दे दो कहकर जबरन ट्रक में चढ़ गये तथा चालक को अश्लील गालिया देकर, हाथ मुक्के से मारपीट किये तथा चालक के जेब में रखे पर्स को जबरन लुट लिये जिसमे 8000/- रू. नगदी रकम उनमे से एक व्यक्ति के द्वारा ट्रक की चाबी को ट्रक से निकालकर दोनों लुटपाट कर भाग गये।

घटना में प्रार्थी के गला, नाक, चेहरे में चोट आने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना सिटी कोतवाली द्वारा विवेचना के दौरान प्रार्थी, गवाहों का कथन एवं घटना स्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तत्काल आरोपी अभिषेक मीनपाल व नोहर यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।

जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लुट किये रकम 8,000/- रूपये को बराबर-बराबर हिस्सों में बाटना व पर्स तथा ट्रक की चाबी को हटकेशर देशी शराब भट्टी के पास झाड़ी में फेंक देना बताते हुए बरामद कराने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. 403/24
धारा 296,309 (6) बी.एन.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इन दोनों आदतन आरोपी हैं इनके विरुद्ध थाना कोतवाली में चोरी,लूट, एवं मारपीट की पांच और पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपी का नाम -:

(1) अभिषेक मीनपाल पिता साधुराम मीनपाल उम्र 24 वर्ष।
(2) नोहर यादव उर्फ सोनू यादव पिता परस राम यादव उम्र 23 वर्ष।
दोनों सकिनान महावीर चौक के पास कॉलेज रोड, रत्नाबांधा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.राजेश मरई, सउनि.विरेंद्र बैस,आर.
डायमंड यादव,शशिकांत नायक,भूनेश्वर त्रिपाठी,भूपेंद्र पदमशाली का विशेष योगदान रहा।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

3 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

3 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

3 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

3 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

3 hours ago