चर्चा में

शीत चंद्राकर की आंखों से दो लोग देख पाऐंगे दुनिया, देहदान कर दिया दानशीलता की मिसाल

आरंग संवाददाता – सोमन साहू

बुधवार को पारागांव आरंग निवासी 67 वर्षीय शीत चंद्राकर का हृदय घात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके देहावसान से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।वह एक सफल कृषक, प्रकृति प्रेमी ,समाजसेवी व दानशीलता के लिए भी जाने जाते रहे। उनके परिवार के सदस्य चंद्रहास चंद्राकर ने बताया उनके पैतृक ग्राम छटेरा में तालाब के बीचों बीच बना भव्य शिव मंदिर की परिकल्पना उन्होंने ने ही किया था। साथ ही मंदिर परिसर से संलग्न सामुदायिक भवन के लिए भी करीब पौन एकड़ जमीन भी दान किया था। जिसमें सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है।आरंग में निर्मित चंद्राकार समाज के भवन के लिए भी एक लाख 51 हजार रुपए दान कर उदारता व दानशीलता की मिसाल पेश किए हैं।

उनकी माता स्वर्गीय उखा बाई चंद्राकर ने भी देहदान किया था।उन्ही की प्रेरणा लेकर श्री चंद्राकर ने भी देहदान करने का संकल्प लिया था।उनकी धर्मपत्नी सुधा चंद्राकर, एक पुत्री सनिष्ठा व एक पुत्र समीर चंद्राकर ने उनकी इच्छानुरूप नेत्रदान व देहदान किया।लंबे समय तक वे आप पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष, रायपुर, महासमुंद राज चंद्रनाहू चंद्राकार समाज के न्याय कामेटी के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी जिम्मेदारियां निभाते रहें।वह आधुनिक खेती को सदैव बढ़ावा देते रहे। उन्होंने जाम ,पपीता,केला इत्यादि फलों की आधुनिक पद्धति से खेती कर किसानों को प्रोत्साहित करते रहे। किसानों को प्रोत्साहित करने पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निर्मित खेती अपन सेती लघु फिल्म में उत्कृष्ट कृषक की भूमिका भी निभाए। उनके सरल, सहज व्यक्तित्व के कारण उनका सबसे मधुर संबंध रहा। उनके निधन पर नगर के अनेक संगठनों ने गहरा दुःख जाताया है।शोक सभा में किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा श्री चन्द्राकार का निधन अपूरणीय क्षति है।उनके पार्थिव शरीर को रिम्स कालेज को दान किया गया। उनके नेत्र से दो लोग दुनिया देख पाएंगे।ऐसे दानशील व्यक्ति मर कर भी अमर है। उनके अंतिम यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, चंद्राकार समाज के अध्यक्ष मनोज चंद्राकर, के के चंद्राकर,किसान नेता पारस साहू, अधिवक्ता गोपाल चंद्राकर,सजल चंद्राकर ,वतन चंद्राकर,समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में परिवार व सर्व समाज के लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिए।

News36garh Reporter

Recent Posts

BIG BREAKING: मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार

सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…

6 hours ago

23 नवम्बर 2024, शनिवार – कर्क राशी के जातक ना करें किसी से बिना सोचे समझे वादा, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा  19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…

6 hours ago

नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को मुम्बई महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ; शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…

7 hours ago

नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…

7 hours ago