रिपोर्ट-खिलेश साहू
आरोपियों से 2690/- रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर,चौकी बिरेझर द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
संक्षिप्त विवरण-: धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अंवरी पंचायत के सामने ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम अंवरी पंचायत के सामने गली के स्ट्रीट लाईट के नीचे खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2690/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी-: (1) अश्वनी जागड़े पिता झल्लु जागड़े उम्र 45 वर्ष ग्राम अंवरी के पास से 340/-रू० फड़ से 160/- रूपये जप्त किया गया।
(2) रेखू राम ढीमर पिता कोदूराम ढीमर उम्र 27 वर्ष ग्राम अंवरी के पास से 250/- रू० फड़ से 150/- रु० जप्त किया गया।
(3) राजा कुमार पिता अश्वनी जागड़े उम्र 22 वर्ष ग्राम अंवरी के पास से 340/- रू० फड़ से 130/- रू० जप्त किया गया।
(4) रविन्द्र जागडे पिता अश्वनी जागड़े उम्र 20 वर्ष ग्राम अंवरी के पास से 250/- रू० फड़ से 170/-रू० जप्त किया गया।
(5) विकास बघेल पिता तोरण बघेल उम्र 22 वर्ष ग्राम अंवरी के पास से 270/-रू० फड़ से 130/- रू०जप्त किया गया।
(6) कोमल साहू पिता जोहत राम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम नवागांव थुहा के पास से 350/- रु० फड़ से 250/- रू० जुमला नगदी रकम 2690/- रु० नगद रूपये जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिरेझर एवं चौकी बिरेझर स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…