चर्चा में

पुलिस थाना मगरलोड एवं थाना भखारा द्वारा चार अलग- अलग जगहों पर जुआ ताश खेल रहे 16 जुआरियान को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू

16 आरोपियों से 15740/- रुपए नगद एवं 04 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड एवं भखारा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार जुआ ताश खेल रहे जुआरियों के विरुद्ध की जा रही है वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस थाना मगरलोड द्वारा 02 जगहों पर एवं थाना भखारा द्वारा 02 अलग कुल 04 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले पर की गई वैधानिक कार्यवाही।

▪️ (01)-थाना मगरलोड द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर नवागांव शीतला चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 540/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.307/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01). खिलावन पिता लालजी साहू उम्र 50 वर्ष,
(02). ठाकुर राम ध्रुव पिता कचरू ध्रुव उम्र 55 वर्ष सा० नवागांव थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ.ग.)

▪️ (02) थाना मगरलोड द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर शांति चौक छोटी करेली के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3600/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.308/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपीगण का नाम
(01). रविशंकर पिता भारत लाल साहू उम्र 28 वर्ष,
(02). नोहर राम साहू पिता डेरहाराम उम्र 38 वर्ष,
(03). तेजराम पिता गणेश राम साहू उम्र 30 वर्ष,
(04). देवलाल पिता बुधराम उम्र 50 वर्ष,
(05). रूपेश पिता चंद्रशेखर नागर्ची उम्र 19 वर्ष,
(06). छन्नूराम साहू पिता बुधरू राम उम्र 48 वर्ष,
06 आरोपियान साकिन छोटी करेली,थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)

▪️ (03)-थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर हंचलपुर जोगी डबरा के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 7900/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र.183/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01). 01. विवेक शर्मा पिता रामनारायण शर्मा उम्र 21 वर्ष सा० रामपुर
(02). टुकेश कुमार पिता खुटेलाल उम्र 25 वर्ष सा० कोपेडीह थाना भखारा

▪️ (04)-थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर पुराना बस स्टैंड भखारा के पीछे तालाब के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3700/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र.186/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी गण-:
(01)-कोमल साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 भखारा
(02) जयंत उर्फ निखिल साहू पिता हिरेन्द्र प्रसाद उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 06 भखारा
(03) रवि महेश्वरी पिता धनंजय महेश्वरी उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 भखारा
(04) रितेश कुमार गायकवाड पिता नरेन्द्र गायकवाड उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 03 भखारा
(05) भीमसेन साहू उर्फ सोनू पिता स्व० जागेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 भखारा
(06) राहुल दीवान पिता हेम सिंह दीवान उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 भखारा जिला धमतरी (छ.ग.)
कुल 16 आरोपियों से 15740/- रुपए नगद एवं 04 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड एवं भखारा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड एवं थाना मगरलोड स्टॉफ एवं थाना प्रभारी भखारा एवं थाना भखारा स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

2 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

2 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

2 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

2 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

2 hours ago