मुंगेली संवाददाता – निलेश सिंह
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा मुंगेली के जिला संचालक भूपेंद्र बंजारे ,दीपक वेंताल , रमन शर्मा , बलराज सिंह के नेतृत्व में जिले के हजारों एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय आगर खेल परिसर पुराना बस स्टेण्ड मुंगेली में धरना, प्रदर्शन कर व रैली निकाल कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, वित्त सचिव,शिक्षा सचिव सहित सम्बन्धित मंत्री व अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! धरना स्थल पर नायब तहसीलदार यादव ने ज्ञापन लिया। ।मांगे जिनको लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा उनमें प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना ,वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन व लंबित मँहगाई भत्ता तथा देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग शामिल है।
प्रांतीय संचालक विकास राजपूत ने बताया कि, पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ अन्य सभी कर्मचारियों का भी है। प्रांतीय सह संचालक संजय उपाध्याय, अभिजीत तिवारी ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का विषय विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में भी शामिल है। अतः सरकार व शासन से शिक्षकों के “पूर्व सेवा गणना मिशन” के तहत मुख्य पांच मांग करते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की गई है।विदित हो कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा 2 अक्टूबर को राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा व 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में कलेक्टर व डीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री व अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।
चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। आज सभी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में जिले के हजारों शिक्षक एक जुट होकर जंगी प्रदर्शन किया। जिला संचालक भूपेंद्र बंजारे ने मोदी की गारंटी को पूर्ण करते हुए, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन देने की मांग सरकार से की। जिला संचालक रमन शर्मा ने समतुल्य वेतनमान में सही निर्धारण करते हुए 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण की मांग को प्रमुखता से उठाया। जिला संचालक बलराज सिंह ने पूर्व सेवा की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग की। जिला संचालक दीपक वेंताल ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान के लिए जनरल आदेश जारी करने व देय तिथि से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता देने की मांग पर आवाज बुलंद की। मोदी की गारंटी पत्र में वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति देने व देय तिथि से महंगाई भत्ता देना शामिल होने के बावजूद सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने जंगी प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जल्द सभी मांगों पर निर्णय नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।
उक्त प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक बलराज सिंह , दीपक वेंताल ,भूपेंद्र बंजारे , रमन शर्मा सहित जिला सह संचालक पोषण साहू, मनोज कश्यप सहसंचालक,मनोज अंचल,ओमप्रकाश साहु,सुलभ त्रिपाठी, बलदाऊ साहू,नेमीचंद भास्कर, इंद्राज पाटले,संतोष बघेल,महेंद्र ठाकुर,गौकरण डिंडोले, राम सिंह, परदेशी यादव,मयूर पुष्कर, जिलाराम यादव यशवंत साहू, ब्लाक संचालक- शिव चंद्राकर अखिलेश शर्मा,दुर्गेश देवांगन,नरेश दुबे, राजेंद्र धृत लहरे,रामानुज विश्वकर्मा ,भुवनेश्वर यादव,विवेक गोविन्द,सतीश राजपूत, सुमन लाल बंजारा, रधुराज देवांगन, फूलचंद सोनवानी, जितेन्द्र बंजारा, प्रमोद भास्कर विश्वनाथ राजपूत,धनश्याम देवांगन,धनंजय राजपूत,रामेश्वर राव,केशव पाण्डेय, महिला वक्ता- प्रतिमा पांडेय, माया राजपूत, राधिका देवांगन, वरिषा मंडावी,किरण साहू मनोरंजना शुक्ला, सुनीता तम्बोली,शोभा किरण शुक्ला श्यामा देवांगन,भारती उइके, अंकिता ठाकुर रंजना तम्बोली,गरिमा ताम्रकार, विनीता सोनी,ममता केशरवानी रानू सोनी, उषा कुर्रे, भारती तिवारी, सुनीता पाठक, रोशनी सोनी जिले के हजारों शिक्षक शामिल थे!
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा ग्राम गौद मंडी के लिए यह गर्व का…