मुख्य ख़बरें

NSCL (नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में 188 पदों पर रिक्तियां, कल से कर सकते है आवेदन

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने 188 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 22 दिसंबर तय की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 26 अक्तूबर, 2024 से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 188 पदों को भरना है।

रिक्ति विवरण
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (विजिलेंस)-01
  • असिस्सेंट मैनेजर (विजिलेंस)- 01
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (HR)- 02
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल)- 02
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)- 01
  • सीनियर ट्रेनी (विजिलेंस)- 02
  • ट्रेनी (एग्रीकल्चर)-49
  • ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल)- 11
  • ट्रेनी (मार्केटिंग)- 33
  • ट्रेनी (HR)- 16
  • ट्रेनी (स्टेनोग्राफर)- 15
  • ट्रेनी (अकाउंट्स)- 08
  • ट्रेनी (एग्रीकल्चर स्टोर्स)- 19
  • ट्रेनी (इंजीनियर स्टोर्स)- 07
  • ट्रेनी (टेक्नीशियन)- 21

शैक्षणिक योग्यता :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं/आईटीआई/ डिप्लोमा/बी.कॉम/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीएससी (एग्रीकल्चर)/MBA/PG डिग्री/ डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट/एलएलबी/लेबल वेलफेयर/एम.एससी आदि की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा :

  • ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी : अधिकतम 27 वर्ष
  • असिस्टेंट मैनेजर : अधिकतम 30 वर्ष
  • डिप्टी जनरल मैनेजर : अधिकतम 50 साल
  • अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

 वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी पदानुसार 24616 से लेकर 200000 रुपये है। डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए समेत अन्य वेतन भत्ते भी शामिल है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इन्टरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

4 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

4 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

4 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

4 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

4 hours ago