रिपोर्ट-खिलेश साहू
▪️ आरोपी के कब्जे से टाटा डी.आई. पीकप वाहन कमांक CG04JC9441 कीमती 70000/- रू. एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी मोटर सायकल कीमती 10000/- रू.कुल जुमला कीमती 80000/- रूपये जप्त
*धमतरी- दिनांक 15-16-10-2024 से दरम्यानी रात्रि में प्रार्थी यशवंत कुमार साहू पिता कृष्ण कुमार साकिन परसुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी का टाटा पीकप कमांक CG04JC9441 को कृष्णा किराया भण्डार परसुली में खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध कमांक 273/2024 धारा 305 (a), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिले के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
आरोपी पतासाजी दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 24.10.2024 को मूखबीर सूचना के आधार पर संदेही मनीष कुमार सोनकर पिता उत्तम सोनकर उम्र 22 साल साकिन गुण्डरदेही सांहड़ा चौक जिला बालोद हाल लाल बगीचा धमतरी को पकड़कर पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 15-16.10.2024 से दरम्यानी रात्रि में अपने एक्टिवा स्कूटी कमांक CG07LY2151 से परसुली जाकर किराया भण्डार के बाजू ब्यारा में पीकप खडे होने से ब्यारा का ताला तोडकर ब्यारा अंदर प्रवेश कर मास्टर चाबी से पीकप चोरी करना एवं पीकप का नम्बर प्लेट बदलकर चलाना बताये।
आरोपी मनीष कुमार सोनकर के कब्जे से टाटा डीआई पीकप एवं एक्टिवा मोटर सायकल जुमला कीमती 80000/- रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी को थाना अर्जुनी के अपराध धारा के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
मनीष कुमार सोनकर पिता उत्तम सोनकर उम्र 22 साल साकिन गुण्डरदेही सांहड़ा चौक जिला बालोद हाल लाल बगीचा धमतरी।
जप्त सम्पत्ति :
टाटा डी.आई.पीकप वाहन कमांक CG04JC9441 कीमती 70000/- रू. एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी मोटर सायकल कीमती 10000/- रू. कुल जुमला कीमती 80000/- रूपये।
उक्त आरोपियों को पकड़ने मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर. लोकेश नेताम, आर.योगेश नाग, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, फनेश साहू, कमल जोशी, धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, थाना अर्जुनी से उनि.कपिश्वर पुष्पकार, आर. राजेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…